
Swiggy के डिलीवरी ब्वॉय का कारनामा CCTV में कैद, दरवाजे पर की ऐसी हरकत, VIDEO
AajTak
गुरुग्राम में एक फ्लैट में कुछ सामान डिलीवर करने पहुंचे एक स्विगी इंस्टामार्ट डिलीवरी मैन ने जो किया वह किसी ने नहीं सोचा था. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
ऑनलाइन खरीदारी का जमाना है और लोग छोटी- मोटी चीजें भी ऑनलाइन ऑर्डर करने लगे हैं. ऐसे में कई बार सुरक्षा बड़ा मुद्दा बन जा रहा है. कभी ऑनलाइन फ्रॉड , कभी डिलीवरी के दौरान गड़बड़ी तो कभी डिलीवरी मैन का बुरा व्यवहार मुद्दा बन जाते हैं. हाल में एक व्यक्ति के साथ ऐसा ही कुछ हुआ.हालांकि ये सब कुछ घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
9 अप्रैल को गुरुग्राम में एक फ्लैट में कुछ सामान डिलीवर करने पहुंचे एक स्विगी इंस्टामार्ट डिलीवरी मैन ने जो किया वह किसी ने नहीं सोचा था. वायरल वीडियो कुछ इस तरह शुरू होता है कि स्विगी का डिलीवरी मैन एक फ्लैट के बाहर पहुंचता है और बेल बजाता है. वह दरवाजा खुलने तक नीचे पड़े जूतों को देखता रहता है. इसके बाद एक महिला आकर ऑर्डर ले लेती है.
फिर दरवाजा बंद हो जाता है लेकिन शख्स फिर भी वहीं खड़ा है. इसके बाद वह सिर पर लपेटे हुए गमछे को उतारकर उससे मुंह पोंछता है.थोड़ी सीढ़िया उतरता है, दाएं- बाएं देखता है. फिर वह वापस आता है और नीचे रखे नाइकी के महंगे शूज उठाकर गमछे में लपेटकर निकल जाता है.
रोहित नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर घटना का पूरा वीडियो शेयर किया है.साथ ही उन्होंने लिखा कि- स्विगी की डिलीवरी मैन मेरे दोस्त के नाइकी के महंगे जूते ले गया और स्विगी मुझे उसका कॉन्टेक्ट नंबर तक नहीं दे रहा.साथ ही उन्होंने स्विगी से इसकी शिकायक का चैट स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसपर कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया था.
हालांकि शख्स के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद स्विगी ने तुरंत जवाब दिया.स्विगी ने लिखा - 'हम अपने डिलीवरी पार्टनर्स से बेहतर की उम्मीद करते हैं। डीएम पर हमसे मिलें, ताकि हम आपकी बेहतर सहायता कर सकें।'
शख्स के पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा - उसके नाइकी जूते की कीमत वापस कर दें। वे सस्ते नहीं हैं और उन्हें इस तरह से खोना मजाक नहीं है. एक अन्य ने लिखा- इस तरह तो घर से कोई सामान चारी हो सकता है. कई लोगों ने कंप्लेन चैट को लेकर कहा कि- स्विगी को जवाब देना चाहिए था. ये बहुत फ्रस्टेटिंग होता है.

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव पिछले साल गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार हुई थी. तब इस बात से सनसनी फैल गई थी कि उनके पिता कर्नाटक के डीजीपी हैं और इसका रोब दिखाते हुए वह एयरपोर्ट से घर जाने के लिए स्थानीय पुलिसकर्मियों का सहयोग लेती थी. अब वही डीजीपी पिता रामचंद्र राव महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में हैं और एक बार फिर से रान्या राव की चर्चा शुरू हो गई है.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.










