
Suryakumar Yadav: भगवा वस्त्र, माथे पर टिका... महाकाल के दर्शन करने पहुंचे सूर्या समेत कई क्रिकेटर्स
AajTak
टीम इंडिया के सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव और अन्य क्रिकेटर्स सोमवार सुबह महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां सभी ने बाबा महाकाल की भस्म आरती की, टीम इंडिया इस वक्त इंदौर में है जहां उसे 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे खेलना है.
भारतीय टीम को 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेलना है. यह मैच इंदौर में खेला जाना है और टीम इंडिया पहले ही सीरीज़ में 2-0 से आगे चल रही है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे हैं. टी-20 क्रिकेट में जलवा बिखेरने वाले सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव समेत टीम इंडिया के अन्य क्रिकेटर्स और सपोर्ट स्टाफ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां सभी क्रिकेटर्स ने बाबा महाकाल की भस्म आरती में हिस्सा लिया. इस दौरान सभी क्रिकेटर्स भगवा वस्त्र पहने हुए दिखे और सभी के माथे पर टिका लगा हुआ था. वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव की भस्म आरती करते हुए तस्वीरें भी सामने आई हैं.
We prayed for the speedy recovery of Rishabh Pant. His comeback is very important to us. We have already won the series against New Zealand, looking forward to the final match against them: Cricketer Suryakumar Yadav pic.twitter.com/2yngbYZXfb
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम सभी ने ऋषभ पंत के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी है. ऋषभ पंत की वापसी भारतीय क्रिकेट के लिए काफी जरूरी है, हम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज पहले से ही जीत चुके हैं और अब क्लीन स्वीप करना चाहेंगे. बता दें कि टीम इंडिया का तीसरा मैच 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई हुई है. पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रनों और दूसरे मैच में 8 विकेट से मात दी थी. वनडे सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज भी खेलनी है.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












