Supertech Case: नोएडा अथॉरिटी के योजना प्रबंधक सस्पेंड, सीएम योगी ने SIT को सौंपी जांच
Zee News
गौतमबुद्ध नगर जिले के सुपरटेक एमेराल्ड कोर्ट मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा प्राधिकरण के योजना विभाग के एक प्रबंधक को निलंबित कर दिया है.
लखनऊ: गौतमबुद्ध नगर जिले के सुपरटेक एमेराल्ड कोर्ट (Supertech Emerald Court) मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के कड़े रुख के बाद उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के योजना विभाग के एक प्रबंधक को निलंबित कर दिया है. सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया. एसआईटी (SIT)को एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है, जो वर्ष 2004 से 2017 के बीच हुईं गड़बड़ियों को लेकर जांच करेगी. अतिरिक्त मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने बताया कि चार सदस्यीय एसआईटी का नेतृत्व अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल करेंगे, जिसमें अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास एवं पंचायती राज मनोज कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल और मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक अनूप कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं.More Related News