
Steven Smith Retires: सेमीफाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, कप्तान स्टीव स्मिथ ने लिया संन्यास
AajTak
ऑस्ट्रेलियाई टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत के हाथों 4 विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा. सेमीफाइनल में हार के बाद स्टीव स्मिथ ने ओडीआई क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया. स्टीव 2015 और 2023 के ओडीआई वर्ल्ड कप में विजेता रही कंगारू टीम के सदस्य रह चुके हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. सेमीफाइनल में हार के बाद अब कप्तान स्टीव स्मिथ ने ओडीआई क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. हालांकि स्मिथ टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. यह निर्णय संभवतः लॉस एंजेलिस में होने वाले अगले ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनने की उनकी इच्छा को दर्शाता है.
स्मिथ ने रिटायरमेंट पर कही ये बात
35 साल के स्टीव स्मिथ ने भारत के हाथों हार के बाद इस निर्णय के बारे में साथी खिलाड़ियों को बताया. स्मिथ ने कहा, 'ऐसा लगता है कि अब संन्यास लेने का सही समय आ चुका था. यह एक शानदार सफर रहा और मैंने इसके हर मिनट का आनंद लिया. बहुत सारे अद्भुत पल और अद्भुत यादें हैं. दो वर्ल्ड कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि थी. साथ ही कई शानदार साथियों ने भी इस यात्रा को साझा किया. अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि यह सही समय है.'
स्टीव स्मिथ ने आगे बताया, 'टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता है और मैं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज और फिर घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि मुझे अभी भी उस मंच पर योगदान देने के लिए बहुत कुछ करना है.'
बता दें कि पैट कमिंस के इंजर्ड होने के चलते स्टीव स्मिथ ने चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. स्मिथ ने सेमीफाइनल में हार के बाद कहा था कि यह मुश्किल विकेट था और बैटिंग की परिस्थिति आसान नहीं था. स्मिथ का मानना था कि यदि उनकी टीम 280 से ज्यादा रन बनाती, मैच का नतीजा अलग भी हो सकता था.
स्मिथ का ऐसा रहा ओडीआई रिकॉर्ड

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में जहां करोड़ों की बोलियां और रिकॉर्ड सुर्खियों में रहे, वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की कहानियां सबसे भावुक रहीं. दोनों बल्लेबाज़ शुरुआत में अनसोल्ड रहे, लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में उन्हें नई जिंदगी मिली. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में दोबारा अपने साथ जोड़ा, जिससे उनकी ‘घर वापसी’ हुई...









