
SP MLA इरफान सोलंकी ने ऐसे दी अंबेडकर को श्रद्धांजलि, फोटो देख भड़के लोग!
AajTak
कानुपर के विधायक इरफान सोलंकी ने अंबेडकर जयंती के मौके पर एक फोटो पोस्ट किया और लोगों के निशाने पर आ गए. एक यूजर ने कहा- नमन करने का यह कौन सा तरीका है?
अक्सर विवादों में रहनेवाले समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी एक फोटो को लेकर लोगों के निशाने पर हैं. उन्होंने अंबेडकर जयंती के मौके पर एक पोस्ट किया. जिसमें वह भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के बगल में खड़े दिखते हैं.
कानपुर की सीसामऊ सीट से विधायक इरफान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 131वीं जयंती पर शत शत नमन ..! #अंबेडकरजयंती.
फोटो में इरफान सोलंकी, अंबेडकर के कंधे पर हाथ रखे दिखते हैं. खास बात यह है कि अंबेडकर के गले में सिर्फ एक माला है, जबकि सोलंकी माले के बीच दबे दिखते हैं.
लोगों को इरफान सोलंकी का यह अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा- नमन करने का यह कौन सा तरीका है? दूसरे यूजर ने गले की माला को लेकर कमेंट किया और लिखा- उनसे ज्यादा माला तो खुद पहिरे हो राजू. सोलंकी पर तंज कसते हुए एक और यूजर ने लिखा- बाबा साहेब से ज्यादा माला तो विधायक जी ने पहनी है.
कई यूजर्स ने सोलंकी के पोस्ट को शेयर कर उन पर निशाना साधा है. एक यूजर ने लिखा- आपको किसी ने माला नहीं पहनाई तो बाबा जी की उतार के पहन ली, और कंधे पर हाथ रख के श्रद्धांजलि देते हुए पहली बार देखा.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












