
Smart TV की नई सीरीज भारत में कम कीमत पर लॉन्च, HDR सपोर्ट के साथ दिए गए हैं 40W के स्पीकर्स
AajTak
Blaupunkt के नए Smart TV Models CyberSound सीरीज को कई खूबियों के साथ भारत में पेश कर दिया गया है. Blaupunkt CyberSound सीरीज की कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है.
Blaupunkt ने नए Smart TV Models को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इन मॉडल्स को Blaupunkt CyberSound सीरीज में लॉन्च किया है. इस सीरीज में 40-इंच inch HD Ready smart TV और एक 43-इंच full-HD smart TV शामिल हैं.
Blaupunkt के नए Smart TV Models में 40W के स्पीकर्स सराउंड साउंड सपोर्ट के साथ दिए गए हैं. नए CyberSound स्मार्ट टीवी मॉडल्स HDR10 कंटेंट सपोर्ट के साथ आते हैं. नए Blaupunkt 40-इंच स्मार्ट टीवी डिस्प्ले में 400 nits तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है जबकि 43-इंच वाले मॉडल में 400 nits तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी के अनुसार हाइयर मॉडल में इनबिल्ट Chromecast का भी सपोर्ट दिया गया है.
ये भी पढ़ें:-Redmi X43 TV 4K Review: सेग्मेंट का बेहतरीन स्मार्ट टीवी, लेकिन खरीदने से पहले पढ़ें ये रिव्यू
कीमत और उपलब्धता
Blaupunkt CyberSound 40-inch smart TV की कीमत भारत में 15,999 रुपये रखी गई है जबकि 43-इंच मॉडल की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart से 12 मार्च से खरीदा जा सकता है. Blaupunkt के अनुसार इन मॉडल्स को खरीदने पर कस्टमर्स को 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट भी SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए दिया जाएगा.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दृश्य दिखे. इस बार 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है. अमृत स्नान को राजसी स्नान के नाम से जाना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के नागा साधु हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्यता के साथ संगम में स्नान करते हैं.









