
SL vs IND 3rd T20, Super over Highlights: सूर्यकुमार यादव-रिंकू सिंह का जादू और आखिरी 2 ओवर... 27 रन में श्रीलंका के 7 विकेट उड़ाकर भारत ने ऐसे सुपर ओवर में पलटा मैच
AajTak
Sri Lanka vs India 3rd T20I 2024 Highlights: श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए तीसरे टी20 में एक समय लग रहा था कि भारत सीरीज को 3-0 से नहीं जीत पाएगी. फिर पार्टटाइम स्पिनर्स रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने अंतिम दो ओवर्स फेंके और 2-2 विकेट झटके. फिर सुपर ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने मैच पलट दिया. जानें कैसे भारत ने जीत श्रीलंका के जबड़े से छीन ली.
Sri Lanka vs India 3rd T20I 2024 Highlights: क्या मैच था, जबरदस्त और शानदार, प्लस जानदार....मतलब जहां से लग रहा था कि इस मैच को श्रीलंका आसानी से जीत लेगा, वहां से नई टीम इंडिया के नए कप्तान सूर्यकुमार ने आखिरी के ओवर्स में ऐसी पैंतरेबाजी कर डाली कि लंका की टीम पर ब्रेक लग गया. भारत मैच में कहीं से भी जीतने की स्थिति में नहीं लग रहा था, लेकिन आखिरी के दो ओवर्स में पहले रिंकू ने दो विकेट झटके और फिर मैच के आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने 2 विकेट लेकर मैच टाई करवा दिया. इसके बाद जब मैच सुपर ओवर में गया तो रही सही कसर वॉशिंगटन सुंदर ने कर दी.
अब मैच में हुआ क्या? तो वो जान लीजिए. लगातार तीसरे मैच में हार के बाद श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 'व्हाइटवॉश' झेलना पड़ा. भारत ने मंगलवार (30 जुलाई) को पल्लेकेल में सुपर ओवर में जीत सुनिश्चित की और, श्रीलंका को हार की तरफ मोड़ दिया.
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝟏𝐎𝐍𝐒 🇮🇳🏆 First of many 🙌👏#SonySportsNetwork #SLvIND pic.twitter.com/j8Ebnm2UT9
पल्लेकेल में आखिरी टी20 मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ, जहां भारतीय टीम का पावरप्ले में टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो गया. एक समय भारतीय टीम के 48 रन पर 5 विकेट गिर गए थे, इसके बाद भारतीय टीम ने शुभमन गिल (39) और रियान पराग (26) फिर अंत में वॉशिंगटन सुंदर (25) के सहारे 137/9 का स्कोर बनाया.
इसके बाद श्रीलंका ने जब रनचेज शुरू किया तो लग रहा था कि इस मैच को वह जीत ही लेंगे. कुसल परेरा और कुसल मेंडिस की की पारियों की बदौलत श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया, लेकिन फिर मैच के फ्रेम में आए भारतीय स्पिनर्स, जिन्होंने 26 गेंदों में 27 रन पर 7 विकेट झटककर श्रीलंका को बराबरी पर ला दिया. मैच में जब मोहम्मद सिराज को ओवर बचा हुआ था तो सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह और खुद पर दांव लगाया और 12 गेंदों पर 9 रन बचाकर मैच को टाई करवा दिया.
IND vs SL के सुपर ओवर में क्या हुआ? मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में गया, जहां श्रीलंका तीन गेंदों में केवल दो रन ही बना सका, जिसमें से एक वाशिंगटन सुंदर की पहली गेंद पर वाइड था और अंत में दोनों बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने के कारण आउट होना पड़ा. कुसल परेरा ने एक गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर सीधा पुल किया और पथुम निसांका अपने पुल के प्रयास में आउट हो गए.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










