
Simon Doull on Pakistan: 'पाकिस्तान में रहना जेल में रहने जैसा', इस दिग्गज क्रिकेटर को यहां कई दिन भूखे रहना पड़ा
AajTak
इस समय न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर ही है. यहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की अहम सीरीज खेली जानी है. फिर पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज भी होगी. इससे पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रहे साइमन डूल पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है...
Simon Doull on Pakistan: न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रहे साइमन डूल अब कमेंटेटर की भूमिका में ही नजर आते हैं. वो लगातार किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने लाइव कमेंट्री के दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के स्ट्राइक रेट की आलोचना की थी. इसके बाद उनकी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर आमिर सोहेल से बहस भी हो गई थी.
एक बार फिर साइमन डूल चर्चाओं में हैं. इस बार उन्होंने फिर से पाकिस्तान पर ही बड़ा कमेंट किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में रहना किसी जेल में रहने जैसा ही है. एक बार वो पाकिस्तान में फंस गए, तो उन्हें कई दिनों कुछ भूखे रहना पड़ गया था.
'शुक्र है किसी तरह पाकिस्तान से निकल सका'
साइमन डूल ने बताया कि बाबर आजम के फैन्स उनका इंतजार कर रहे थे, इस कारण से वो जा भी नहीं पा रहे थे. फिर उन्होंने भगवान का शुक्र मनाते हुए कहा कि किसी तरह वो पाकिस्तान से निकल गए. कीवी दिग्गज ने बताया कि पाकिस्तान में उन्हें दिमागी तौर पर काफी टॉर्चर भी झेलना पड़ा था.
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज से कहा, 'पाकिस्तान में रहना जेल में रहने जैसा है. मुझे बाहर जाने की अनुमति नहीं थी, क्योंकि बाबर आजम के फैन्स मेरा इंतजार कर रहे थे. मुझे पाकिस्तान में कई दिनों तक बगैर कुछ खाए रहना पड़ा था. मैं दिमागी तौर पर काफी परेशान हो गया था. मगर भगवान का शुक्र है कि मैं किसी तरह पाकिस्तान से निकल सका.
पाकिस्तान दौरे पर है न्यूजीलैंड की टीम

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












