
Shreyas Iyer India vs Australia: वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, IPL से भी बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर!
AajTak
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से हराया है. अब दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होना है. मगर इस सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं.
Shreyas Iyer India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम को अब उसी के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलना है. मगर इस सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में चोटिल हुए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं.
श्रेयस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी नहीं की थी. अहमदाबाद टेस्ट में लगातार दो दिन फील्डिंग करने के बाद श्रेयस की पीठ के निचले हिस्से में सूजन की शिकायत हुई थी. उन्होंने इस दौरान एक ओवर गेंदबाज़ी भी की थी.
'मुझे नहीं लगता है कि श्रेयस ठीक हैं'
फिलहाल श्रेयस अय्यर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, श्रेयस सीरीज से बाहर हो सकते हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट के बाद श्रेयस अय्यर की चोट के लेकर कहा था, 'मुझे नहीं लगता है कि श्रेयस ठीक हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.'
बीसीसीआई ने सोमवार (13 मार्च) को एक बयान जारी करते हुए कहा, 'श्रेयस की चोट को लेकर स्पेशलिस्ट की राय ली जाएगी.' यदि श्रेयस वनडे सीरीज से बाहर होते हैं तो उनकी जगह रजत पाटीदार या राहुल त्रिपाठी को टीम में शामिल किया जा सकता है.
IPL में कोलकाता टीम की टेंशन बढ़ी

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












