
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने बढ़ा दी टीम इंडिया की ‘दिक्कत’, सूर्या-कोहली आए तो बाहर कौन होगा?
AajTak
तीनों ही मैच में श्रेयस ने फिफ्टी जड़ी और पूरी सीरीज में एक बार भी आउट नहीं हुए. लेकिन श्रेयस अय्यर के इस कमाल ने टीम मैनेजमेंट की एक चिंता भी बढ़ा दी है, क्योंकि आने वाले वक्त में प्लेइंग-11 में किसे एंट्री मिलेगी और किसे नहीं, ये एक बड़ा सवाल होगा.
भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को खत्म हुई टी-20 सीरीज के सबसे बड़े स्टार श्रेयस अय्यर साबित हुए. तीनों ही मैच में श्रेयस ने फिफ्टी जड़ी और पूरी सीरीज में एक बार भी आउट नहीं हुए. लेकिन श्रेयस अय्यर के इस कमाल ने टीम मैनेजमेंट की एक चिंता भी बढ़ा दी है, क्योंकि आने वाले वक्त में प्लेइंग-11 में किसे एंट्री मिलेगी और किसे नहीं, ये एक बड़ा सवाल होगा.
श्रेयस अय्यर को लगातार तीन मैच में मौका इसलिए मिल पाया, क्योंकि विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे. विराट कोहली ने इस सीरीज में आराम लिया था, जबकि सूर्यकुमार यादव अनफिट होने की वजह से नहीं खेल पाए थे.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में भी श्रेयस अय्यर को इसलिए ही मौका नहीं मिल पाया था. इसका जिक्र कप्तान रोहित शर्मा ने भी किया था कि टीम कॉम्बिनेशन की वजह से श्रेयस अय्यर जैसे शानदार प्लेयर को प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ रहा है.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












