
Shilpa Shetty Daughter Samisha Video: 2 साल की होने जा रहीं नन्हीं समीशा ने हाथ जोड़ तोतली जुबान में सुनाया गायत्री मंत्र, संस्कार देख खुश हुए फैंस
ABP News
समीशा (Samisha) अभी 2 साल की भी नहीं हुई हैं. लेकिन अभी से उन्हें इस तरह देख फैंस हैरान और खुश भी हैं. खुद शिल्पा ने भी इस पोस्ट को शेयर करते हुए दिल को छू लेने वाली बात लिखी हैं.
Shilpa Shetty Daughter Samisha: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अक्सर लाइमलाइट में छाई रहती हैं. कभी अपने शोज़ को लेकर तो कभी अपनी वीडियो और फोटो को लेकर. अब शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने एक और वीडियो शेयर की है जिसमें शिल्पा अपनी लाडली शमीशा के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो में समीशा अपनी मम्मी के पीछे पीछे गायत्री मंत्र बोल रही हैं और फैंस नन्हीं सी उम्र में समीशा (Samisha) के ये संस्कार देख हैरान हैं.
आपको बता दें कि समीशा (Samisha) अभी 2 साल की भी नहीं हुई हैं. लेकिन अभी से उन्हें इस तरह देख फैंस हैरान और खुश भी. खुद शिल्पा ने भी इस पोस्ट को शेयर करते हुए दिल को छू लेने वाली बात लिखी हैं. उन्होंने लिखा - बच्चों का दिल वास्तव में सबसे शुद्ध होता है, समिशा (जो अभी 2 वर्ष की नहीं है) को देखकर करुणा और सहानुभूति महसूस करना आश्चर्यजनक है. प्रार्थना और विश्वास की शक्ति दुनिया को चला रही है.
