
Shardul Thakur: शार्दुल ठाकुर ने दी BCCI को नसीहत, कहा- ऐसे तो कई खिलाड़ी चोटिल हो जाएंगे
AajTak
रणजी ट्रॉफी में मुंबई और तमिलनाडु के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इसमें स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से धांसू प्रदर्शन करते हुए मुश्किल स्थिति में शतक जमाकर मुंबई टीम को मजबूत किया. शतक जमाने के बाद लार्ड शार्दुल ने घरेलू क्रिकेट के टाइट शेड्यूल को लेकर BCCI को नसीहत भी दे डाली...
Shardul Thakur: रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन अब फाइनल की ओर पहुंचने वाला है. टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन (3 मार्च) स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने अपना दमदार जलवा दिखाया. उन्होंने बल्ले से धांसू प्रदर्शन करते हुए मुश्किल स्थिति में शतक जमाकर मुंबई टीम को मजबूत किया.
शतक जमाने के बाद लार्ड शार्दुल के नाम से मशहूर इस ऑलराउंडर ने घरेलू क्रिकेट के टाइट शेड्यूल को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नसीहत भी दे डाली. उन्होंने मैच के बाद कहा कि यदि इसी तरह शेड्यूल चलता रहा तो 1-2 सीजन में ही कई खिलाड़ी चोटिल हो जाएंगे.
शार्दुल ने दी बीसीसीआई को ये खास नसीहत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शार्दुल ने शतक के बाद कहा कि इस तरह के टाइट शेड्यूल में खेलना बेहद मुश्किल है, क्योंकि हम फर्स्ट क्लास मैच 3-3 दिन के गैप में खेल रहे हैं. ऐसा पहले कभी भी रणजी ट्रॉफी सीजन में नहीं हुआ है. ऐसा टाइट शेड्यूल मुश्किल से मुश्किल होता जा रहा है. यदि खिलाड़ी इसी तरह 2 और सीजन खेलते हैं, तो कई खिलाड़ी चोटिल हो जाएंगे.
बीसीसीआई को नसीहत देते हुए शार्दुल ने आगे कहा कि BCCI को अगले सीजन में इस पर फिर से विचार करना होगा. साथ ही खिलाड़ियों को ज्यादा ब्रेक देने की जरूरत है. लॉर्ड शार्दुल ने अपने समय के बारे में बात करते हुए कहा कि यदि अपने समय की बात करूं यानी 7-8 साल पहले 3 मैच में 3-3 दिन का ब्रेक होता था. इसके बाद 4-4 दिन का ब्रेक दिया जाता था. नॉकआउट मुकाबलों में तो 5 दिन का ब्रेक हुआ करता था.
शार्दुल ने कहा कि इस बार सभी मुकाबलों के बीच 3 दिन का गैप है. यदि कोई टीम फाइनल में पहुंचती है, तो उसके खिलाड़ियों के लिए 3-3 दिन के गैप में 10 मैच खेलना बेहद मुश्किल होगा. उनसे ऐसी उम्मीद करना भी कठिन है. शार्दुल ने यह भी माना कि इस टाइट शेड्यूल के बीच में यदि कोई तेज गेंदबाज चोटिल होता है, तो उसके लिए इससे उबरना बेहद मुश्किल होता है.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












