
Shahid Afridi-Babar Azam: शाहिद आफरीदी ने किया बाबर आजम पर कमेंट, भड़के फैन्स बोले- आपने क्या किया?
AajTak
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जड़कर पाक को जीत दिलाई. जिसके बाद शाहिद आफरीदी के बाबर पर एक कमेंट ने पाकिस्तान के फैन्स को खासा निराश कर दिया.
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बाबर आजम ने बेहतरीन शतक जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के 349 रनों के लक्ष्य का आसानी से पीछा किया था. इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. बाबर आजम दूसरे वनडे मुकाबले में 83 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली. कप्तान बाबर की इस पारी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी ने भी अपनी राय सामने रखी.
पाकिस्तान के लिए 398 वनडे मुकाबले खेल चुके शाहिद आफरीदी ने बाबर आजम की पारी और ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'बेहतरीन जीत! बाबर आजम ने एक बेहतरीन शुरुआत की लेकिन अंत में वह अपनी गति खो बैठे. मैं उनके बतौर मैच विनर खिलाड़ी के रूप में देखने का इंतजार कर रहा हूं. इसके अलावा खुशदिल शाह, इमाम उल हक, शाहीन आफरीदी के द्वारा शानदार प्रदर्शन.'
पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने बाबर की तारीफ के बाद उन पर एक छोटा सा नकारात्मक कमेंट भी कर दिया जिससे पाकिस्तान के फैन्स उन पर ही भड़क गए.
लोगों ने उनके 'बाबर को बतौर मैच विनर खिलाड़ी के रूप मे देखने का इंतजार कर रहा हूं' पर खूब निशाना साधा और उनके खुद के खेलने के स्टाइल पर ही फैन्स ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए. बाबर आजम ने 137 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, हालांकि वह शतक लगाने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे जिसकी वजह से शाहिद निराश थे.
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला शनिवार को लाहौर में ही खेला जाना है. पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के बाद वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. तीसरा वनडे जीतने वाली टीम सीरीज को अपने नाम करेगी.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












