Seychelles: दुनिया में सबसे ज्यादा Corona Vaccination, फिर भी बढ़ रहे संक्रमण के मामले; WHO भी परेशान
Zee News
हिंद महासागर के द्वीपीय देश सेशेल्स (Seychelles) दुनिया के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. इस देश में वैक्सीनेशन के बाद भी लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं.
सेशेल्स: हिंद महासागर के द्वीपीय देश सेशेल्स (Seychelles) दुनिया के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. इस देश में 7 मई को कोरोना के 2486 नए मामले सामने आए. चिंता की बात ये है कि इन संक्रमितों में से 37 प्रतिशत वे लोग हैं, जो कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लगवा चुके हैं. बताते चलें कि सेशेल्स (Seychelles) की कुल आबादी 1 लाख से भी कम है. कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां पर स्कूल-कॉलेजों को बंद किया जा चुका है. साथ ही लोगों के एक-दूसरे से मिलने पर भी बैन लगाया जा चुका है. वहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी रोक लगाई गई है.More Related News