
Sania Mirza Shoaib Malik Divorce: क्या सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक लेना पक्का? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिए संकेत
AajTak
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने 2010 में शादी की थी. इस कपल ने 30 अक्टूबर, 2018 को बेटे इजहान मिर्जा मलिक का स्वागत किया. हाल ही में दोनों के बीच तलाक की खबरें आई थी, जिसकी पुष्टि नहीं हुई थी. मगर एक बार फिर दोनों के अलग होने की खबरें आने लगी हैं...
Sania Mirza Shoaib Malik Divorce: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके पति पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच एक बार फिर तलाक की खबरें आने लगी हैं. शोएब ने खुद अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में एक ऐसा बड़ा बदलाव किया है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि उनके और सानिया के बीच कुछ भी ठीक नहीं है.
दरअसल, शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम बायो में पहले लिखा था, 'एक सुपरवुमैन सानिया मिर्जा का पति' लिखा था. मगर अब उन्होंने अपने बायो से यह हटा लिया है. इस पूरे बदलाव के बाद पाकिस्तानी मीडिया में भी यह खबरें आने लगी हैं, कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है.
कुछ महीनों पहले भी आई थीं तलाक की खबरें
बता दें कि कुछ महीनों पहले भी सानिया और शोएब के बीच तलाक की खबरें लगातार आ रही थीं. पाकिस्तानी मीडिया में लगातार यहां तक दावा किया जा रहा था कि सानिया और शोएब के बीच आधिकारिक तौर पर तलाक हो चुका है. मगर इस मामले में सानिया और शोएब की तरफ से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया था.
तब मीडिया में कहा जा रहा था कि शोएब ने सानिया को धोखा दिया है. उनका पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर से अफेयर चल रहा है. साथ ही शोएब और आयशा की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. इस पर आयशा ने खुद कहा था कि यह सिर्फ एक विज्ञापन के लिए शूट की गई तस्वीरें हैं. अफेयर वाली बातों में कोई सच्चाई नहीं है.
इसके बाद सानिया और शोएब का एक नया टॉक शो 'द मिर्जा मलिक शो' जरूर आया. जिसने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया था. सानिया और शोएब के इस प्रोग्राम के कई एपिसोड भी आ चुके हैं. यह प्रोग्राम एक पाकिस्तानी चैनल पर ही ब्रॉडकास्ट हो रहा है.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











