
Sachin Tendular-Shoaib Akhtar: ‘सचिन तेंदुलकर को जानबूझकर चोटिल कर देना चाहता था’, शोएब अख्तर ने सुनाया किस्सा
AajTak
सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर कई बार मैदान पर आमने-सामने आए हैं. शोएब ने एक किस्सा सुनाया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह एक बार जानबूझकर सचिन को चोटिल करने के पीछे पड़ गए थे.
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर और टीम इंडिया के लीजेंड रहे सचिन तेंदुलकर के बीच की राइवलरी हमेशा सुर्खियों में रही है. शोएब अख्तर ने इसी मसले पर बात करते हुए मज़ेदार किस्सा सुनाया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वो जानबूझकर सचिन तेंदुलकर को चोटिल करना चाहते थे. शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब भारतीय टीम 2006 में पाकिस्तान के दौरे पर थी, तब सचिन तेंदुलकर के साथ उनका एक वाकया हुआ था. शोएब बोले कि मैं यह बात पहली बार कर रहा हूं लेकिन कराची में हुए टेस्ट मैच में मैं जानबूझकर सचिन तेंदुलकर को चोटिल करना चाहता था. पाकिस्तानी बॉलर ने बताया कि एक तरफ से मैं सचिन तेंदुलकर को घायल करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन दूसरी ओर हमारे मोहम्मद आसिफ शानदार बॉलिंग कर रहे थे और टीम इंडिया की बल्लेबाजी फेल साबित हो रही थी.
बता दें कि शोएब अख्तर और सचिन तेंदुलकर अपने करियर में कई बार आमने-सामने आए हैं, दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है. दोनों की क्रिकेट के मैदान पर जंग हमेशा किस्सों में बताई जाती है. कराची टेस्ट वही था, जहां पर टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज इरफान पठान ने हैट्रिक ली थी. इरफान पठान ने तब सलमान बट्ट, युनूस खान और मोहम्मद युसूफ को पहले ही ओवर में आउट किया था. भारत यह मैच 341 रन से हार गया था और सीरीज़ भी हार गया था.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












