
SA vs AUS WTC Final 2025: चोकर्स वाला टैग हटेगा? 27 साल बाद अफ्रीका के पास ICC टूर्नामेंट में इतिहास रचने का मौका, WTC फाइनल जीते तो...
AajTak
27 साल बाद 'चोकर्स' साउथ अफ्रीका के पास इतिहास रचने का मौका है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC फाइनल 2025 जीते तो यह उनका दूसरा ICC खिताब होगा. चोकर्स (बड़े मुकाबले में चूकने वाली टीम) वाला टैग क्या अफ्रीकी टीम इस मैच को जीतकर हटा पाएगी, यह देखना होगा.
WTC final South africa vs australia At Lords: WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप) 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून से 15 जून के बीच लंदन के लॉर्ड्स में होना है. साउथ अफ्रीका लंबे अरर्से बाद कोई ICC खिताब जीतने उतरेगी. ऐसे में सवाल है कि क्या टेम्बा बावुमा के नेतृत्व में अफ्रीकी टीम पैट कमिंस एंड कंपनी का दंभ तोड़ पाएगी?
साउथ अफ्रीका को देखा जाए तो उनकी बड़े टूर्नामेंट खासकर ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) में ऐन मौके पर हारने की पुरानी बीमारी रही है. बड़े मुकाबले में चूकने के कारण ही अफ्रीकी टीम को वर्ल्ड क्रिकेट में चोकर्स कहा जाता है. साउथ अफ्रीकी टीम ने आखिरी बार कोई ICC का टूर्नामेंट विल्स इंटरनेशनल कप (1998) अफ्रीकी टीम ने जीता था.
The final leg to Lord’s has begun! 🏟️ From grit to glory, it’s all been leading to this final test of character. Let’s bring home the Mace! 🏆🏏🇿🇦#WTC25 #WozaNawe #BePartOfIt #ProteasWTCFinal pic.twitter.com/JOZqhBrPGe
तब विल्स इंटरनेशनल कप (आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी) या 'मिनी वर्ल्ड कप' के नाम से जाना जाता था. साल 2002 में इस टूर्नामेंट का ही नाम बदलकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी कर दिया गया. यानी क्रिकेट के मक्का 'लॉर्ड्स' में टेम्बा बावुमा एंड कंपनी के पास इतिहास रचने का मौका है.
WTC फाइनल के लिए डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान मैच से एक दिन पहले 10 जून को किया. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में सैम कोंस्टास और स्कॉट बोलैंड जैसे खिलाड़ी जगह बनाने में असफल रहे. वहीं अफ्रीकी टीम केशव महाराज कगिसो रबाडा, मार्को जानसेन और लुंगी एनगिडी बॉलिंग लाइनअप में शामिल हैं. WTC फाइनल में वियान मुल्डर नंबर 3 पोजिशन पर खेलेंगे.
WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

IND vs NZ: टीम इंडिया का 'मिस्टर कंसिस्टेंट' है ये खिलाड़ी... अश्विन ने वडोदरा वनडे के बाद बताया नाम
रविचंद्रन अश्विन ने श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम का मिस्टर कंसिस्टेंट बताया. न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी मैच में अय्यर ने 49 रन की अहम पारी खेली और विराट कोहली के साथ निर्णायक साझेदारी की. अय्यर 3,000 वनडे रन पूरे करने से सिर्फ 34 रन दूर हैं और अगले मैच में इतिहास रच सकते हैं.












