Russia Ukraine war: 'ये पुतिन को दिखाना', जब गोलीबारी में जख्मी बच्ची की हालत देख रो पड़ा डॉक्टर
AajTak
रूस ने यूक्रेन के मारियुपोल शहर के पास भी बमबारी की है. इस हमले में एक 6 साल की बच्ची की भी जख्मी हो गई. उसे रविवार को अस्पताल लाया गया. बच्ची के सिर पर चोट थी और खून निकल रहा था. उसके कपड़ों पर भी खून लगा था. उसे उसके पिता इलाज के लिए अस्पताल लाए.
यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं. 24 फरवरी की सुबह से लगातार रूस यूक्रेन पर अटैक कर रहा है. रूसी हमलों में अब तक 352 लोगों की मौत खबर सामने आई है. इनमें 16 बच्चे भी शामिल हैं.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.