
Rohit Sharma Video Viral: हिटमैन रोहित शर्मा भड़के, पर्सनल वीडियो चलाने पर चैनल को सुनाई खरी-खरी
AajTak
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट शेयर कर फैन्स के बीच सनसनी मचा दी. पोस्ट देखकर लगता है कि रोहित ने काफी गुस्से में यह बात लिखी है. बता दें कि रोहित हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से फ्री हुए हैं. उनकी टीम मुंबई इंडियंस (MI) आईपीएल प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. अब रोहित जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी में जुट गए हैं.
Rohit Sharma Video Viral: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से फ्री हुए हैं. उनकी टीम मुंबई इंडियंस (MI) आईपीएल प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. अब रोहित जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी में जुट गए हैं.
मगर इसी बीच रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट शेयर कर फैन्स के बीच सनसनी मचा दी. पोस्ट देखकर लगता है कि रोहित ने काफी गुस्से में यह बात लिखी है. दरअसल, रोहित ने इस पोस्ट के जरिए आईपीएल के ब्रॉडकास्टर चैनल को खरी-खरी सुनाई है.
रोहित इस बात से नाराज हैं कि उनके मना करने के बावजूद चैनल ने उनका पर्सनल वीडियो चलाया है. उनका कहना है कि खिलाड़ियों की भी पर्सनल लाइफ होती है. वो दोस्तों से बात करते हैं, घूमते हैं, फैमिली के साथ होते हैं. हर बात रिकॉर्ड कर चलाना सही नहीं है.
कप्तान रोहित ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा?
रोहित ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'क्रिकेटर्स की जिंदगी काफी दखलंदाजी वाली बन गई है. कैमरे हमारे हर कदम और बातचीत को रिकॉर्ड कर रहे हैं, जो हम अपने निजी तौर पर अपने दोस्तों, साथियों, ट्रेनिंग के दौरान और मैच वाले दिन करते हैं.'
हिटमैन ने आगे लिखा, 'जबकि स्टार स्पोर्ट्स से भी कहा था कि बातचीत को रिकॉर्ड ना करें, उसके बावजूद उन्होंने किया और ऑन एयर भी कर दिया, जो गोपनीयता का उल्लंघन है. एक्सक्लूसिव कंटेंट पाने और सिर्फ व्यूज पाने अलावा इंगेजमेंट पर फोकस करना एक दिन फैन्स, क्रिकेटर्स और क्रिकेट के बीच विश्वास खो देगा.'

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












