
Rohit Sharma, IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी की टीम से खेलेंगे रोहित शर्मा? IPL से पहले चेन्नई टीम से आया बड़ा बयान
AajTak
IPL 2024 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में हुआ. मगर इसी बीच मुंबई इंडियंस को 5 बार चैम्पियन बनाने वाले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा काफी चर्चाओं में हैं. रिपोर्ट्स ने यह भी कहा कि रोहित ट्रेड विंडो के तहत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम में जा सकते हैं.
Rohit Sharma Future after IPL auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में हुआ. अब टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू हो गई हैं. आईपीएल का अगला सीजन मार्च और मई के बीच खेला जा सकता है. मगर इसी बीच मुंबई इंडियंस को 5 बार चैम्पियन बनाने वाले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा काफी चर्चाओं में हैं.
मुंबई फ्रेंचाइजी ने हाल ही में रोहित की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया है. ऐसे में अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या ट्रेड विंडो के तहत रोहित मुंबई टीम को छोड़ देंगे? इसी बीच कुछ फैन्स और मीडिया रिपोर्ट्स ने यह भी कहा कि रोहित ट्रेड विंडो के तहत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम में जा सकते हैं.
रोहित को लेकर चेन्नई फ्रेंचाइजी का बड़ा बयान
चेन्नई टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी संभाल रहे हैं. मगर इन सभी खबरों के बीच चेन्नई फ्रेंचाइजी ने इस तरह की खबरों को खारिज कर दिया. फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने नीलामी के बीच में कहा कि उनकी टीम रोहित को लेने के मूड में नहीं है. यह सभी खबरें अफवाह हैं.
विश्वनाथन ने कहा, 'सैद्धांतिक रूप से हम खिलाड़ियों का ट्रेड नहीं करते हैं और हमारे पास मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड करने के लिए खिलाड़ी भी नहीं हैं. हमने उनसे संपर्क नहीं किया है और हमारा इरादा भी नहीं है.' उन्होंने उन मीडिया रिपोर्टों को बकवास बताया कि चेन्नई टीम एमआई खिलाड़ियों को व्यापार करना चाह रही है.
रोहित, सूर्या और बुमराह नहीं छोड़ रहे मुंबई टीम

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











