
Rohit Sharma in World Cup 2023: विराट कोहली से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तोड़ देते हैं दुश्मनों की कमर, नहीं मानते तो देख लें आंकड़े
AajTak
भारतीय टीम ने अब तक अपने सभी 8 मैच जीतकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन पर काबिज है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की हो या फिर बाद में बल्लेबाज की. हर मौके पर हर एक मैच दमदार अंदाज में जीता है. मगर रोहित शर्मा का प्रदर्शन सबसे अलग रहा है...
Rohit Sharma in World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अपने शुरुआती सभी 8 मैच जीत लिए हैं. उन्हें ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी और 9वां मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ 12 नवंबर को बेंगलुरु में खेलना है. भारतीय टीम का पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री करना पहले ही तय हो गया है.
इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर बेहद शानदार रहा है. उसने अब तक पाकिस्तान, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमों के एकतरफा अंदाज में हराया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से ही थोड़ी बहुत टक्कर मिली है.
भारत की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ने मचाया धमाल
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की हो या फिर बाद में बल्लेबाज की. हर मौके पर हर एक मैच दमदार अंदाज में जीता है. सभी भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाजों ने भी एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया है. मगर अब तक हुए सभी मैचों में देखा जाए तो विराट कोहली और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विपक्षी टीमों के गेंदबाजों की हालत खराब की है.
कोहली तो इस बार एक अलग ही रूप में दिख रहे हैं और चेज मास्टर का तमगा हासिल कर चुके हैं. मगर आज हम उस बल्लेबाज की बात करेंगे जो कोहली से पहले आकर दुश्मन यानी विपक्षी टीमों की कमर तोड़ देता है. यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि कप्तान रोहित ही हैं.
रोहित ने दी दमदार शुरुआत, तोड़ी गेंदबाजों की कमर

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












