
Rohit Sharma Hundred: रोहित शर्मा ने 3 दिन पहले ही कर दी थी शतक की भविष्यवाणी, जानें क्या कहा था
AajTak
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 3 साल के बाद शतक आया है. 3 दिन पहले ही रोहित ने बड़े स्कोर की बात की थी और अब उन्होंने सेंचुरी जड़ दी. रोहित शर्मा का वनडे में यह 30वां शतक रहा.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में सेंचुरी जड़ी. रोहित शर्मा ने 101 रनों की पारी खेली और अपने शतकों के सूखे को खत्म कर दिया. करीब 3 साल के बाद रोहित शर्मा के बल्ले से वनडे में सेंचुरी निकली है. खास बात ये है कि 3 दिन पहले ही रोहित ने अपनी सेंचुरी को लेकर बात की थी. 21 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ जब दूसरा वनडे मैच हुआ था, तब रोहित शर्मा ने 51 रनों की पारी खेली थी. मैच के बाद रोहित शर्मा से सवाल किया गया था कि वह 3 साल से सेंचुरी नहीं जड़ पाए हैं, जिसपर रोहित शर्मा ने अपने दिल की बात कही थी.
क्लिक करें: रोहित शर्मा ने खत्म किया शतकों का सूखा, 3 साल बाद वनडे में जड़ी सेंचुरी, रिकी पोंटिंग की बराबरी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि उन्हें मालूम है वह सेंचुरी जड़ नहीं पाए हैं, लेकिन अपने प्रदर्शन से खुश हैं. रोहित बोले थे कि वह अपनी बल्लेबाजी से संतुष्ट हैं और अपने गेम को बदलने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे मालूम है कि बड़ा स्कोर भी नज़दीक है. 21 को ये बयान आया और 24 जनवरी को रोहित शर्मा ने सेंचुरी मार दी. इंदौर में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 85 मैच में 101 रन बनाए थे, इस दौरान रोहित शर्मा ने 9 चौके और 6 छक्के जड़े. रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में 30 शतक हो गए हैं.
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक • सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक • विराट कोहली- 271 मैच, 46 शतक • रोहित शर्मा- 241 मैच, 30 शतक • रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक • सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतकवनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक • सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक • विराट कोहली- 271 मैच, 46 शतक • रोहित शर्मा- 241 मैच, 30 शतकरोहित शर्मा का वनडे रिकॉर्ड • 241 मैच, 9782 रन, 48.91 औसत • 30 शतक, 48 अर्धशतक, 3 दोहरे शतक • 895 चौके, 273 छक्के

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












