
Rohit Sharma Barabados VIDEO: रोहित ने T20 चैम्पियन बनकर बारबाडोस की पिच की मिट्टी क्यों खाई, बताई ये बड़ी वजह
AajTak
रोहित शर्मा टी20 विश्व कप के विजयी कप्तान के तौर पर फोटो शूट के लिए जब बारबाडोस के समुद्र तट की ओर बढ़े तो उन्होंने ट्रॉफी को एक नवजात शिशु की तरह पकड़ रखा था. BCCI द्वारा शेयर एक वीडियो में हिटमैन ने यह भी बताया कि आखिर उन्होंने बारबाडोस के केंग्सिटन ओवल मैदान में मिट्टी क्यों खाई थी.
Rohit Sharma on India's T20 World Cup win, grass-eating celebration: रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के विजयी कप्तान के तौर पर फोटो शूट के लिए जब बारबाडोस के समुद्र तट की ओर बढ़े तो उन्होंने ट्रॉफी को एक नवजात शिशु की तरह पकड़ रखा था. एक शांत मुस्कान उनके चेहरे से हटने का नाम नहीं ले रही थी और वह विश्व चैम्पियन होने के अहसास से सराबोर थे. भारतीय टीम ने एक दशक से अधिक समय तक विफल रहने के बाद आखिरकार विश्व कप जीता.
रोहित ने ‘बीसीसीआई.टीवी’ से बात करते हुए 24 घंटे बाद अपने विचारों को समझने की कोशिश करते हुए कहा, ‘यह अवास्तविक लगता है. यह एक सपने जैसा लगता है. ऐसा लगता है कि यह हुआ ही नहीं है. हालांकि यह हुआ है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह हुआ ही नहीं है.’
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने केंसिंग्टन ओवल की पिच पर जाकर अपने मुंह में मिट्टी का एक छोटा सा कण डाला, ठीक वैसे ही जैसे नोवाक जोकोविच विम्बलडन जीतने के बाद करते हैं. आखिर रोहित ने ऐसा क्यों किया, इसकी वजह भी उन्होंने बताई.
37 साल के रोहित ने कहा, ‘कुछ भी पटकथा के अनुसार नहीं था. यह सब सहज रूप से हो रहा था. मैं उस पल को महसूस कर रहा था.’
उन्होंने कहा, ‘जब मैं पिच पर गया, उस पिच पर जिसने हमें यह ट्रॉफी दी. मैं उस मैदान को अपने जीवन में हमेशा याद रखूंगा और उस पिच को भी. मैं उसका एक टुकड़ा अपने पास रखना चाहता था.’ रोहित ने कहा, ‘वे पल बहुत खास हैं, वह जगह जहां हमारे सारे सपने पूरे हुए और मैं उसका कुछ हिस्सा चाहता था.’
💬💬 𝙄𝙩 𝙝𝙖𝙨𝙣'𝙩 𝙨𝙪𝙣𝙠 𝙞𝙣 𝙮𝙚𝙩 The celebrations, the winning gesture and what it all means 🏆 Captain Rohit Sharma takes us through the surreal emotions after #TeamIndia's T20 World Cup Triumph 👌👌 - By @Moulinparikh @ImRo45 | #T20WorldCup pic.twitter.com/oQbyD8rvij

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










