
RLD में देशभर से नेताओं की बड़ी एंट्री... जयंत चौधरी बोले- 14 अप्रैल से राष्ट्रीय सदस्यता अभियान होगा शुरू
AajTak
महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और अन्य राज्यों से कई प्रभावशाली नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री एवं शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने मौजूद रहकर सभी नए नेताओं का स्वागत किया.
राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने शनिवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बड़ा सियासी प्रदर्शन किया. इस दौरान महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और अन्य राज्यों से कई प्रभावशाली नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री एवं शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने मौजूद रहकर सभी नए नेताओं का स्वागत किया.
जयंत चौधरी ने घोषणा की कि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर RLD छह महीने का एक राष्ट्रीय सदस्यता अभियान शुरू करेगा. उन्होंने कहा, “डॉ. अंबेडकर सिर्फ SC/ST के नहीं, बल्कि एक प्रगतिशील विचारक थे, जिन्होंने देश को संविधान दिया. RLD कार्यकर्ता इस अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को जोड़ेंगे, जिसके बाद राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी."
RLD में शामिल हुए ये प्रमुख नेता
हरियाणा के चरखी दादरी से पूर्व विधायक जगजीत सिंह सांगवान, राजस्थान के नदबई से पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह आवाना, तेलंगाना के पूर्व विधान परिषद सदस्य कपिलावई दिलीप कुमार, मध्यप्रदेश बसपा के प्रदेश अध्यक्ष इसाम सिंह मौर्य, दौसा से कमर रब्बानी गुर्जर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने RLD का दामन थामा. जयंत चौधरी ने इस मौके पर कहा, “कल हमारी NDA परिवार और बड़ा हो गया है क्योंकि AIADMK ने भी NDA में वापसी की है. यह हमारे गठबंधन की सकारात्मक नीति का परिणाम है.”
उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार स्किल डेवलपमेंट, उद्योगों और किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है.
कांग्रेस पर हमला: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर प्रतिक्रिया

बंगाल में बाबरी-स्टाइल मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम आज... RAF-BSF तैनात, 3 लाख लोग जुटने का दावा
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि शनिवार को मोरादीघी के पास 25 बीघा क्षेत्र में करीब 3 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. पुलिस, RAF और BSF की तैनाती के बीच प्रशासन ने इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.








