
Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत का बचना एक चमत्कार! कार की हालत देखकर लगाएं अंदाजा
AajTak
क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल हो गए. गुरूवार रात रूड़की से दिल्ली आते वक्त ऋषभ की कार डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद कार धूधूकर जलने लगी. ये हादसा इतना गंभीर था कि कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि किस हालातों में पंत ने बाहर आने की कोशिश की होगी. देखें

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











