
Rishabh Pant: ‘मिर्जापुर की गद्दी पर बैठने वाला कभी भी नियम..’, मुन्ना भैया बने ऋषभ पंत ने दिखाया भौकाल
AajTak
जबरदस्त फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सोशल मीडिया स्टार भी हैं. फैन्स के फेवरेट ऋषभ पंत ने अपनी फोटो शेयर की है, साथ ही मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ का डायलॉग भी बोला है.
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गए वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कमाल कर दिया था. ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेल ऋषभ पंत ने अंग्रेज़ों के छक्के छुड़ा दिए. अब जब इंग्लैंड की सीरीज़ से ऋषभ पंत फ्री हुए हैं, तो वह मस्ती के मूड में हैं. ऋषभ ने अपने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, साथ ही मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ का डायलॉग में लिखा है. ऋषभ पंत ने ट्विटर पर दो फोटो डालीं और मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ के मुन्ना भैया का मशहूर डायलॉग लिखा. ऋषभ ने लिखा, ‘और अहम एक नया नियम एड कर दे रहे हैं, मिर्ज़ापुर की गद्दी पर बैठने वाला कभी भी नियम बदल सकता है’- मुन्ना भैया.
Rishabh pant https://t.co/VvaRHg3NaT pic.twitter.com/6MBK7VcLuM
ऋषभ पंत के इस ट्वीट पर कई मज़ेदार रिएक्शन भी आए. लोगों ने लिखा कि भौकाल हो तो ऐसा, जबकि कुछ ने ऋषभ पंत को हैंडसम करार दिया.
Handsome 😭 https://t.co/lZj0ash0QM
🤣 https://t.co/RQdlmBTagV
आपको बता दें कि पिछले कुछ वक्त में ऋषभ पंत टीम इंडिया के बेस्ट परफॉर्मर में से एक रहे हैं. वनडे हो टेस्ट या फिर टी-20, ऋषभ पंत ने लगातार परफॉर्म किया है. साथ ही घरेलू धरती के साथ-साथ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में भी ऋषभ पंत का दम देखने को मिला है. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टी-20 और वनडे सीरीज़ में भी ऋषभ ने कमाल किया. तीन मैच की वनडे सीरीज़ में ऋषभ ने 125 रन बनाए, जो एक ही पारी में बने थे. जबकि एक पारी में वह ज़ीरो पर आउट हो गए थे, वनडे सीरीज़ में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बने.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











