)
Republic Day 2025: रिपब्लिक डे पर फॉलो होते हैं अंग्रेजों के जमाने के ये नियम, जो आज भी जस के तस चले आ रहे!
Zee News
Republic Day Customs: भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल बड़ा समारोह होता है. इस दिन कर्तव्य पथ पर परेड होती है और कई सारी परंपराओं की पालना भी होती है. चलिए, जानते हैं कि गणतंत्र दिवस के मौके पर कौनसे रिवाज अंग्रेजों के जमाने के हैं.
नई दिल्ली: Republic Day Customs: 26 जनवरी, 2025 को देश 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस दिन देश की सेना के तीनों अंग जल, थल और वायु के सैनिक कदमताल करते हुए नजर आते हैं. कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड देश के शौर्य और वीरता को दर्शाती है. इस बार के गणतंत्र दिवस पर भी ये देखने को मिलेगी. आजादी के अमृत काल में यह समारोह मनाया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 26 जनवरी के समारोह में आज भी अंग्रेजों के कुछ नियम फॉलो होते हैं. चलिए, ऐसे कुछ नियमों के बारे में जानते हैं...

Bharat Ki Udaan 2.0: देश की राजधानी दिल्ली में जी भारत द्वारा आयोजित कार्यक्रम भारत की उड़ान 2.0 में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पंजाब की शिक्षा व्यवस्था व सुधार के किए जा रहे प्रयासों पर मुखर होकर बातचीत की. साथ ही बताया कि कैसे गांव के सहयोग से ड्रग्स माफियाओं पर पंजाब सरकार शिकंजा कस रही है.

IAF on SU-57: भारत की तरफ से SU-57 डील को लेकर रूस को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत 114 राफेल खरीदने पर फोकस कर रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह रूस का युद्ध में होना है. हालांकि रूस को भारत निराश नहीं करेगा. इसलिए 40 से 60 SU-57 खरीदेगा, जिससे भारत के पास भी स्टेल्थ क्षमता मौजूद रहे. साथ ही AMCA के आने तक 4 और 5 वीं पीढ़ी के गैप को भर सके.











