
Redmi Pad SE भारत में हुआ लॉन्च, मिलती है 8000mAh की बैटरी, जानिए कीमत और फीचर्स
AajTak
Redmi Pad SE Price in India: रेडमी ने भारतीय बाजार में अपने कई नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. इनमें से एक Redmi Pad SE है. ये डिवाइस 8000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है. टैबलेट Snapdragon 680 प्रोसेसर पर काम करता है. आइए जानते हैं इस डिवाइस की कीमत.
Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Redmi Pad SE को लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. ब्रांड ने इसमें Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया है. डिवाइस 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है.
इसमें 11-inch का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. टैबलेट 8000mAh की बैटरी और 10W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. आइए जानते हैं इस टैबलेट की कीमत और दूसरी खास बातें.
शाओमी ने इस डिवाइस को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. Redmi Pad SE के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. वहीं 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज का दाम 14,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Redmi Note 12 दूसरी बार बार हुआ सस्ता, अब ये है नई कीमत, मिलेगा 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी
Redmi Pad SE को आप ग्रेफाइट ग्रे, लैवेंडर पर्पल और मिंट ग्रीन में खरीद सकते हैं. ये डिवाइस Amazon, Flipkart और Xiaomi के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. इस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ICICI Bank कार्ड्स पर मिल रहा हैर.
Redmi Pad SE में 11-inch की WUXGA LCD स्क्रीन दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 400 Nits की है. ये टैबलेट Snapdragon 680 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












