
RCB IPL 2025 New Captain: क्या विराट कोहली फिर करेंगे कप्तानी? टीम के बड़े अधिकारी ने कहा- हमारे पास 4-5 उम्मीदवार...
AajTak
RCB IPL 2025 Captain: क्या विराट कोहली फिर से IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान बनेंगे? फ्रेंचाइजी के COO राजेश मेनन ने इस पूरे मामले में बड़ा अपडेट दिया है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की रणनीति की जमकर आलोचना की गई. खासकर इस बात की कि फ्रेंचाइजी ने 'कैप्टंसी मटेरियल' पर पैसे खर्च करने में कंजूसी दिखाई. RCB की टीम ने ऋषभ पंत या केएल राहुल पर उन्होंने ज्यादा पैसे नहीं लगाए. मेगा ऑक्शन के बाद ऐसी खबरें थीं कि विराट कोहली फिर से आरसीबी की कप्तानी करेंगे, लेकिन अब इस पूरे मसले पर RCB फ्रेंचाइजी के COO (Chief Operating Officer) ने बड़ा खुलासा किया है.
'स्पोर्ट्स टुडे' के साथ एक खास बातचीत में आरसीबी के सीओओ राजेश मेनन ने खुलासा किया कि उनकी टीम में कई लीडर हैं और अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है. मेनन ने कहा- फिलहाल हमने कुछ भी तय नहीं किया है, हमारी टीम में कई लीडर हैं, 4-5 लीडर हैं, हमने अभी तक इस बारे में विचार-विमर्श नहीं किया है कि हमें क्या करना है? हम विचार करेंगे और फिर किसी नतीजे पर पहुंचेंगे.
कोहली आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे अनुभवी कप्तान हैं. उन्होंने 143 मैचों में आरसीबी की कप्तानी की है और उनका जीत प्रतिशत 48.56 रहा है. उन्होंने 2016 के संस्करण में आरसीबी को फाइनल तक पहुंचाया था, जहां वे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हार गए थे. देखें वीडियो
RCB ने IPL ऑक्शन में की थी गड़बड़ी? RCB के फैन्स और कई पूर्व क्रिकेटर फ्रेंचाइजी की ऑक्शन की रणनीति से हैरान थे. ऑक्शन में उनकी सबसे महंगी पसंद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड थे, जिनकी कीमत 12.50 करोड़ रुपये थी. उनके सबसे महंगे विदेशी बल्लेबाज इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट थे. उन्होंने इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल पर दांव लगाया, जिन्होंने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था.
RCB के COO मेनन ने रणनीति समझाई मेनन ने बताया कि उन्होंने अपने होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को ध्यान में रखते हुए बॉलिंग अटैक चुना है. उन्होंने यह भी कहा कि आरसीबी लीग की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक को इकट्ठा करने में कामयाब रही.
उन्होंने कहा- हमारे पास किस तरह की कोई कमी नहीं है और हमें क्या-क्या करने की जरूरत है, हमें किस तरह की भारतीय कोर टीम बनाने की जरूरत है, इस बारे में हम बहुत क्लियर थे. साथ ही, अगर आप एम चिन्नास्वामी (स्टेडियम) में खेलना चाहते हैं, तो हमें किस तरह के गेंदबाजी आक्रमण की जरूरत है, हमने वही किया.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में जहां करोड़ों की बोलियां और रिकॉर्ड सुर्खियों में रहे, वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की कहानियां सबसे भावुक रहीं. दोनों बल्लेबाज़ शुरुआत में अनसोल्ड रहे, लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में उन्हें नई जिंदगी मिली. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में दोबारा अपने साथ जोड़ा, जिससे उनकी ‘घर वापसी’ हुई...









