
RCB की भी कप्तानी छोड़ सकते हैं विराट कोहली..? कोच ने दिया बड़ा बयान
AajTak
विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करके हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने गुरुवार (16 सितंबर) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी कि वह वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान नहीं रहेंगे.
विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करके हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने गुरुवार (16 सितंबर) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी कि वह वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान नहीं रहेंगे. कोहली ने वर्कलोड के कारण एक फॉर्मेट में कप्तानी छोड़नी का निर्णय लिया है. 32 साल का ये दिग्गज अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा फोकस करना चाहता है.

T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में तीन सप्ताह बचे हैं, लेकिन बांग्लादेश अपने मैच कहां खेलेगा, यह बड़ा विवाद बन गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) सुरक्षा और राजनीतिक कारणों का हवाला देकर अपने सभी मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने की मांग कर रहा है, जबकि ICC आख़िरी समय में वेन्यू बदलने के पक्ष में नहीं है.












