
Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया के 'संकटमोचक' बने अश्विन, बल्ला हो या बॉल मुश्किल में टीम को जिताया
AajTak
रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए गेंद से तो शानदार प्रदर्शन करते ही रहे हैं, लेकिन उनकी बैटिंग भी टीम के लिए कई मौकों पर उपयोगी साबित हुई है. बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट मैच में भी अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी से हारी हुई बाजी को पलट करके रख दिया. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अबतक पांच शतक लगा चुके हैं.
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को मीरपुर में हुए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में तीन विकेट से पराजित किया. इस जीत के साथ ही उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का 2-0 से सफाया कर दिया. देखा जाए तो भारतीय टीम एक समय इस मुकाबले में हार के मुहाने पर खड़ी थी क्योंकि उसने 74 रनों पर सात विकेट खो दिए थे. ऐसे में रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 71 रनों की पार्टनरशिप करके टीम इंडिया को जीत दिला दी.
बल्ले से कमाल करने में माहिर हैं अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने जहां 66 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं श्रेयस अय्यर ने चार चौके की मदद से 46 गेंदों का सामना करने हुए 29 रन बनाए. यह पहली बार नहीं हैं जब रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले से कमाल किया है. अश्विन अबतक अपने करियर में कई मौकों पर भारत के लिए बल्लेबाजी में धमाल मचा चुके हैं. दबाव वाली परिस्थितियों में अश्विन की बल्लेबाजी काफी निखर कर सामने आती है और वह टीम के लिए संकटमोचक बन जाते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ विनिंग रन
इस साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले भारत को आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे. ऐसी तनाव वाली परिस्थिति में आर. अश्विन स्ट्राइक पर थे. चूंकि एक गेंद पर दो रन बनाने की आवश्यकता थी तो बल्लेबाज शॉट खेलने के लिए जरूर जाएगा, लेकिन अश्विन ने दिमाग लगाते हुए गेंद को जाने दिया और वह वाइड करार दी गई. यानी कि भारत को एक गेंद और खेलने को मिला जिसपर अश्विन ने सिंगल दौड़कर टीम को यादगार जीत दिला दी.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












