
Ravi Shastri: 'रणजी ट्रॉफी के बिना भारतीय क्रिकेट रीढ़विहीन,' टूर्नामेेंट के समर्थन में उतरे रवि शास्त्री
AajTak
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रणजी ट्रॉफी के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा है कि रणजी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट के लिए रीढ़ की तरह है और जब आप इसे इग्नोर करना शुरू कर देंगे तब भारतीय क्रिकेट रीढ़विहीन हो जाएगा.
कोविड-19 की वजह से BCCI पिछले साल रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं कर पाया था. इस साल भी कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए रणजी ट्रॉफी का आयोजन अधर में लटका नजर आ रहा था. गुरुवार को BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने जानकारी दी कि बोर्ड इस साल रणजी ट्रॉफी के सीजन का आयोजन करने का पूरा मन बना चुका है. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी ट्वीट के जरिए रणजी ट्रॉफी की अहमियत को देखते हुए इसके आयोजन की मांग की है. The Ranji Trophy is the backbone of Indian cricket. The moment you start ignoring it our cricket will be SPINELESS!

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












