
Ranvir Shorey ने की ताज महल के कमरे खोलने की मांग, यूजर्स बोले- दिमाग खोलने की जरूरत
AajTak
ताज महल के कमरों को खोलने के लिए ट्विटर पर यूजर्स भी मांग कर रहे हैं. इस बीच रणवीर शौरी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'विश्वास नहीं होता कि 21वीं शताब्दी में, आजादी के 70 साल बाद भी, भारत में राष्ट्रीय ऐतिहासिक इमारतें हैं जिनमें ताले लगे हुए सीक्रेट कमरे हैं. प्लीज इनको खोलो और हमको बताओ वहां क्या है. ताकि हम भी इंडिआना जोन्स जैसी फिल्में बना सकें.'
दुनिया के सात अजूबों में से एक ताज महल को लेकर बड़ा विवाद छिड़ा हुआ है. इलाहाबाद हाई कोर्ट में ताज महल को लेकर एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें इसके 22 कमरों को खोलने की मांग की गई थी. कहा गया था कि बंद पड़े इन 22 कमरों के खुलने से पता चला जाएगा कि ताज महल के अंदर मंदिर है या नहीं. अब इसी पर चुटकी लेते हुए एक्टर रणवीर शौरी ने ट्वीट किया है.
रणवीर ने किया ट्वीट
ताज महल के कमरों को खोलने के लिए ट्विटर पर यूजर्स भी मांग कर रहे हैं. इस बीच रणवीर शौरी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'विश्वास नहीं होता कि 21वीं शताब्दी में, आजादी के 70 साल बाद भी, भारत में राष्ट्रीय ऐतिहासिक इमारतें हैं जिनमें ताले लगे हुए सीक्रेट कमरे हैं. प्लीज इनको खोलो और हमको बताओ वहां क्या है. ताकि हम भी इंडिआना जोन्स जैसी फिल्में बना सकें.'
Can’t believe that in the 21st century, and after more than 70 years of Independence, #India still has national monuments with secret “locked basement rooms”! Please inko kholo aur humko batao vahan kyaa hai! So we can make Indiana Jones type of movies about it. 😉
यूजर्स ने लताड़ा
रणवीर के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने उन्हें लताड़ दिया है. यूजर्स का कहना है अगर रणवीर इन चीजों में विश्वास कर रहे हैं तो वह बेवकूफ हैं. एक यूजर ने तो यह तक कह दिया कि रणवीर शौरी व्हाट्सप से यह सब पढ़कर ट्वीट कर रहे हैं. दूसरे ने कहा कि 21वीं सदी में बेरोजगारी और महंगाई को छोड़कर ताज महल पर चर्चा की जा रही है, जो सही नहीं है. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, 'रूहअफ्जा की सीक्रेट रेड रेसिपी वही छिपी है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सबसे पहले तुम्हारा दिमाग खोलने की जरूरत है. लेकिन क्या फायदा अंदर भूसा और गोबर ही भरा होगा.'

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












