
Ramiz Raja on Team India: 'भारतीय क्रिकेट में तोड़फोड़ हो गई', रमीज राजा का भारत पर उटपटांग बयान
AajTak
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने भारतीय टीम और बीसीसीआई को लेकर उटपटांग बयान दिया है. उनका मानना है कि पाकिस्तान की सफलता भारतीय टीम को हजम नहीं हो रही है. रमीज ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में काफी तोड़फोड़ और बदलाव हुए हैं...
Ramiz Raja on Team India: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष पद से निकाले जाने के बाद रमीज राजा लगातार अपने बयानों से सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले उन्होंने अपनी ही सरकार और बोर्ड के खिलाफ बयान दिया. अब रमीज राजा ने भारतीय टीम और बीसीसीआई को लेकर उटपटांग बयान दिया है. उनका मानना है कि पाकिस्तान की सफलता भारतीय टीम को हजम नहीं हो रही है.
पीसीबी अध्यक्ष पद छिनने के बाद रमीज राजा काफी हताश नजर आ रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तानी चैनल सुनो टीवी पर कहा कि उनके कार्यकाल में पाकिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. वो एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेले हैं. जबकि भारतीय टीम ऐसा नहीं कर सकी है.
'भारतीय क्रिकेट में तोड़फोड़ हो गई'
पाकिस्तान लगातार भारतीय टीम से आगे निकलता जा रहा है. यही बात बीसीसीआई को हजम नहीं हो रही है. इसी कारण उन्होंने अपने चीफ सेलेक्टर, कमेटी और कप्तान सभी को बदल दिया है. वैसे बता दें कि रमीज की इस बात में जरा भी दम नजर नहीं लग रहा, क्योंकि पाकिस्तान यदि ग्रुप स्टेज से भी बाहर हो जाता, तब भी भारतीय टीम में बदलाव होते, क्योंकि टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.
व्हाइट बॉल क्रिकेट में हमने शानदार परफॉर्म किया. हमने एशिया कप का फाइनल खेला. इंडिया ने नहीं खेला. बिलियन डॉलर इंडस्ट्री इंडिया पीछे हट गई. तोड़फोड़ हो गई. उन्होंने अपना चीफ सेलेक्टर फायर किया. सेलेक्शन कमेटी फायर कर दी. कप्तान बदल दिया, क्योंकि उनको हजम नहीं हुआ कि पाकिस्तान उनसे आगे कैसे निकल गया.'
बाबर को बतौर कप्तान मजबूत किया

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












