
Ram Mandir: राजा विक्रमादित्य ने अयोध्या में कैसे ढूंढा था राम का जन्मस्थान? नन्हे कथावाचक ने सुनाई कहानी
AajTak
अयोध्या में राम के सटीक जन्मस्थान को राजा विक्रमादित्य ने खोजा था. इसे लेकर एक दिलचस्प कथा है जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं-
अयोध्या नगरी में राम मंदिर का उद्धाटन हो चुका है और राम अपने बाल स्वरूप में मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किए जा चुके हैं. आज जिस स्थान पर राम मंदिर बना है, कहते हैं उस स्थान को सबसे पहले उज्जैन के प्रतापी राजा विक्रमादित्य ने ढूंढा था. इस खोज से जुड़ी एक कहानी भी है जिसे भारत के सबसे छोटे कथावाचक अभिनव अरोड़ा ने हाल ही में आजतक से बातचीत में साझा किया है. अभिनव सोमवार को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सम्मिलित हुए थे जहां उन्होंने यह कथा सुनाई.
विक्रमादित्य ने राम के जन्मस्थान को कैसे ढूंढा?
कथावाचक अभिनव अरोड़ा ने बताया, एक बार उज्जैन के राजा विक्रमादित्य अयोध्या आए ताकि वो राम के जन्मस्थान को देख सकें. लेकिन वहां बहुत घूमने पर भी कोई राजा को यह नहीं बता सका कि राम का असली जन्मस्थान आखिर कहां है. किसी को इस बात की जानकारी ही नहीं थी. ऐसे में उदास राजा सरयू नदी के तट पर गए.
वहां उन्होंने देखा कि एक काले रंग का व्यक्ति काले रंग के घोड़े पर बैठकर उनकी तरफ बढ़ता चला आ रहा है. घोड़े से उतरकर अजनबी व्यक्ति ने अपने वस्र उतारे और सरयू में स्नान करने लगा. जैसे ही उसने नदी में डुबकी लगाई, एक चमत्कार हुआ. राजा ने देखा कि काले रंग का व्यक्ति गोरा हो गया. राजा यह देखकर हैरान रह गए.
उन्होंने अजनबी से पूछा कि ये कैसे हुआ तब अजनबी ने बताया, 'मैं सभी तीर्थों का राजा प्रयागराज हूं. जब मैं सबके पाप धो-धोकर काला हो जाता हूं तब मैं यहां पर स्वच्छ होने के लिए आता हूं.'
इतनी बात सुनकर राजा ने प्रयागराज को अपना परिचय दिया और कहा, 'मैं आपको हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं. आप सिद्ध पुरुष लगते हैं. क्या आप बता पाएंगे कि श्रीराम का असली जन्मस्थान अयोध्या में कहां पर था?'

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दृश्य दिखे. इस बार 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है. अमृत स्नान को राजसी स्नान के नाम से जाना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के नागा साधु हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्यता के साथ संगम में स्नान करते हैं.









