
Rakhi Sawant ने हसबेंड रितेश को सबके सामने किया KISS, वीडियो वायरल
AajTak
येलो आउटफिट में राखी बहुत खूबसूरत लग रही थीं. मीडिया को एड्रेस करते वक्त देखा जा सकता है कि कैसे रखी और रितेश लिपलॉक किस करते नजर आ रहे हैं. ये देखकर सारे मीडियापर्सन्स ने दोनों को चीयर भी किया.
एंटरटेनमेंट क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत लाइमलाइट में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. एक्ट्रेस बिग बॉस 15 से बाहर होने के बाद भी लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं. हाल ही में राखी सावंत को बिग बॉस के सेट के बाहर स्पॉट किया गया. येलो आउटफिट में राखी बहुत खूबसूरत लग रही थीं. मीडिया को एड्रेस करते वक्त देखा जा सकता है कि कैसे रखी और रितेश लिपलॉक किस करते नजर आ रहे हैं. ये देखकर सारे मीडियापर्सन्स ने दोनों को चीयर किया.
More Related News













