
Railway jobs: बिना किसी परीक्षा के 8वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी, 31 मार्च तक करें आवेदन
AajTak
रेलवे में नौकरी करने के लिए डीजल लोको मॉडर्नाइजेशन वर्क्स (DMW) ने अपरेंटिस (फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, मशीनिस्ट) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए 8वीं, 10वीं और 12वीं पास अप्लाई कर सकते हैं.
DMW पटियाला भर्ती: रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. डीजल लोको मॉडर्नाइजेशन वर्क्स (DMW) ने अपरेंटिस (फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, मशीनिस्ट) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. वैकेंसी के लिए DMW पटियाला अधिसूचना 2021 जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए dmw.indianrailways.gov.in पर देख सकते हैं. डीजल लोको मॉडर्नाइजेशन वर्क्स पटियाला ने DMW पटियाला अधिसूचना में घोषणा की है कि इस भर्ती में 182 वैकेंसी हैं. सभी आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन 09 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 के बीच आमंत्रित किए जाएंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 31 मार्च 2021इलेक्ट्रिशियन: 70 पोस्टमैकेनिक: 40 पोस्टमशीनिस्ट: 32 पोस्टफिटर: 23 पदवेल्डर: 17 पोस्टDMW पटियाला भर्ती के लिए शैक्षाणिक योग्यता उम्मीदवार इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक, मशीनिस्ट, फिटर ट्रेड के लिए 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. वेल्डर ट्रेड के लिए कक्षा 8वीं पास होना चाहिए.More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












