
Rahul Dravid IND vs WI T20 Series: 'यहां जो टीम हमने...', टी20 सीरीज में शर्मनाक हार पर राहुल द्रविड़ ने दी सफाई
AajTak
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का रिएक्शन सामने आया है. द्रविड़ ने कहा कि उन्हें निचले क्रम की बल्लेबाजी को मजबूत करने पर जोर देना होगा.
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में 8 विकेट से करारी शिकस्त मिली. रविवार (13 अगस्त) को फ्लोरिडा के संट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 166 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया. इस हार के चलते हार्दिक पंड्या ब्रिगेड ने टी20 सीरीज 2-3 से गंवा दी.
इस हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का रिएक्शन सामने आया है. द्रविड़ ने कहा कि निचले क्रम की बल्लेबाजी को मजबूत करने पर जोर देना होगा. भारत टी20 सीरीज में अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार के साथ उतरा, जिससे उसकी निचले क्रम की बल्लेबाजी कमजोर पड़ गई. ऑलराउंडर अक्षर पटेल सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे.
द्रविड़ ने मैच के बाद कहा, 'यहां जो टीम हमने उतारी थी, उससे हमें वह छूट नहीं मिली जिससे कि हम टीम संयोजन में बदलाव कर सकें, लेकिन मेरा मानना है कि कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें हम बेहतर कर सकते हैं. बल्लेबाजी में गहराई लाना एक ऐसा क्षेत्र है जिसपर हम काम करने की कोशिश कर रहे हैं. हम अपनी तरफ से हर संभव सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं, लेकिन निश्चित तौर पर यह एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर हम गौर कर सकते हैं. हम अपनी गेंदबाजी को कमजोर नहीं कर सकते हैं लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी बल्लेबाजी में कुछ गहराई रहे.'
हमें चुनौतियों से निपटना होगा: द्रविड़
भारत के विपरीत वेस्टइंडीज की टीम में ऑलराउंडर की भरमार थी. यहां तक कि अल्जारी जोसेफ 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे थे. द्रविड़ ने कहा, 'इस प्रारूप में स्कोर लगातार बड़े होते जा रहे हैं. अगर आप वेस्टइंडीज को देखें तो अल्जारी जोसेफ 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं और वह लंबे हिट मार सकते हैं. इसलिए ऐसी कई टीमें हैं जिनकी बल्लेबाजी में गहराई है.'
उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर इस मामले में हमारे सामने कुछ चुनौतियां हैं और हमें इन पर काम करने की जरूरत है. इस श्रृंखला ने निश्चित तौर पर हमें यह दिखाया कि हमें अपने निचले क्रम की बल्लेबाजी को मजबूत करना होगा. तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार ने इस टी20 श्रृंखला में पदार्पण किया और द्रविड़ इन तीनों के प्रदर्शन से प्रभावित हैं.'

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










