
PUBG New State बैटल रॉयल गेम के भारत में लॉन्च पर KRAFTON ने कही बड़ी बात
AajTak
PUBG New State गेम भारत में लॉन्च होगा या नहीं ये बड़ा सवाल बना हुआ था. अब KRAFTON ने इसके लॉन्च को लेकर बड़ी बात कही है.
PUBG New State गेम का इंतजार कर रहे भारतीय फैन्स के लिए निराश करने वाली खबर है. PUBG New State के पब्लिशर ने कहा है कि वो भारत में इस गेम को लॉन्च करने की योजना पर काम नहीं कर रहा है. PUBG Mobile पर भारत सरकार का काफी कड़ा रुख है. अभी हाल ही में कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस गेम को हिंसक तक करार दे दिया था. उन्होंने ये भी कहा कि ये लत लगाने वाले गेम के कैटेगरी में आता है. साउथ कोरिया की वेबसाइट The Guru के मुताबिक PUBG New State को भारत में लॉन्च करने की कंपनी की कोई योजना नहीं है. इस वजह से इस बैटल रॉयल गेम को भारत में प्री-रजिस्ट्रेशन से भी बाहर रखा गया है.More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












