
Prize Money of 125 Crores for Team India: द्रविड़ को 5 करोड़, रिंकू को 1 करोड़... टीम इंडिया में ऐसे होगा BCCI की प्राइज मनी का बंटवारा
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद बीसीसीआई की ओर से 125 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का ऐलान किया गया था. मुंबई में हुई विक्ट्री परेड के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया को 125 करोड़ का चेक सौंप भी दिया था. शाह ने कहा था कि खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, कोच और सेलेक्टर्स के बीच ये प्राइज मनी बांटी जाएगी.
भारतीय क्रिकेट टीम ने यादगार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया था. 29 जून 2024 को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी थी. भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. इससे पहले उसने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2007 के सीजन में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.
बीसीसीआई ने सौंपा था 125 करोड़ रुपये का चेक
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने बंपर प्राइज मनी का ऐलान किया था. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया था कि भारतीय टीम को बतौर प्राइज मनी 125 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. मुंबई में हुई विक्ट्री परेड के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये का चेक सौंप भी दिया था. शाह ने कहा था कि खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, कोच और चयनकर्ताओं के बीच ये प्राइज मनी बांटी जाएगी.
AN UNFORGETTABLE DAY 💙 𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 🏆#TeamIndia | #T20WorldCup | #Champions pic.twitter.com/FeT7VNV5lB
अब 125 करोड़ रुपये की प्राइज मनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्राइज मनी में से 15 सदस्यीय टीम के सभी खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके अलावा विजेता टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी 5 करोड़ रुपये हासिल होंगे. वहीं बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी. दिलीप और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे को 2.5-2.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी.
रिजर्व प्लेयर्स और सेलेक्टर्स की भी चांदी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











