
Prediction 2023: AI किलर ऐप से Tesla और Apple तक पर, Carl Pei ने की साल 2023 की 10 भविष्यवाणियां
AajTak
Carl Pei Prediction 2023: साल 2022 में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस, 5G और रोबोटिक्स से जुड़ी बहुत सी चीजें हमें देखने को मिली. अब साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है. इस साल को लेकर लोग कई तरह की भविष्यवाणी कर रहे हैं. टेक वर्ल्ड के लिए Carl Pei ने भी कुछ भविष्यवाणियां की हैं. आइए जानते हैं क्या है उनका अनुमान.
साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है. इस साल को लेकर लोगों के बहुत से प्लान होंगे. कुछ ने इस साल अपने लिए नए टार्गेट रखे होंगे, तो कुछ अभी भी पुराने को पूरा करने में लगे होंगे. हर साल की तरह इस साल को लेकर भी लोग अलग-अलग तरह की भविष्यवाणी कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ अनुमान Carl Pei ने लगाए हैं.
साल 2022 में Carl Pei ने अपना पहला Nothing Phone लॉन्च किया है. इस फोन को लोगों ने काफी पसंद किया है. कार्ल वनप्लस ब्रांड के को-फाउंडर हैं. उन्होंने इस ब्रांड को दुनियाभर के मार्केट में पॉपुलर बनाया. अब कार्ल ने एआई किलर ऐप से लेकर Twitter और Apple तक को लेकर कुछ अनुमान लगाए हैं.
इसमें से कितने सही होते हैं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन बातें बेहद दिलचस्प हैं. आइए जानते हैं Carl Pei ने साल 2023 को लेकर क्या प्रीडक्शन किए हैं.
अभी तक हम AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के बारे में सुनते आए हैं. मगर साल 2023 में हम एक AI Killer ऐप देख सकते हैं. ये कैसे काम करेगा और कब तक आएगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. कार्ल का अनुमान है कि ऐसा कोई ऐप इस साल देखने को मिल सकता है.
दूसरे पारंपरिक कार ब्रांड्स की तरह ही Tesla भी एक कार ब्रांड बन जाएगा.
एलॉन मस्क के ज्यादा वक्त देने की वजह से Twitter आने वाले समय में बेहतर हो सकता है.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.

Winter Hair Care: सर्दियों में बालों से जड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इससे बचने के लिए लोग अक्सर महंगे प्रोडक्ट या पार्लर के ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत का ख्याल रखने वाला अंडा आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और रूखे व टूटे-फूटे बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.










