
Prediction 2023: AI किलर ऐप से Tesla और Apple तक पर, Carl Pei ने की साल 2023 की 10 भविष्यवाणियां
AajTak
Carl Pei Prediction 2023: साल 2022 में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस, 5G और रोबोटिक्स से जुड़ी बहुत सी चीजें हमें देखने को मिली. अब साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है. इस साल को लेकर लोग कई तरह की भविष्यवाणी कर रहे हैं. टेक वर्ल्ड के लिए Carl Pei ने भी कुछ भविष्यवाणियां की हैं. आइए जानते हैं क्या है उनका अनुमान.
साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है. इस साल को लेकर लोगों के बहुत से प्लान होंगे. कुछ ने इस साल अपने लिए नए टार्गेट रखे होंगे, तो कुछ अभी भी पुराने को पूरा करने में लगे होंगे. हर साल की तरह इस साल को लेकर भी लोग अलग-अलग तरह की भविष्यवाणी कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ अनुमान Carl Pei ने लगाए हैं.
साल 2022 में Carl Pei ने अपना पहला Nothing Phone लॉन्च किया है. इस फोन को लोगों ने काफी पसंद किया है. कार्ल वनप्लस ब्रांड के को-फाउंडर हैं. उन्होंने इस ब्रांड को दुनियाभर के मार्केट में पॉपुलर बनाया. अब कार्ल ने एआई किलर ऐप से लेकर Twitter और Apple तक को लेकर कुछ अनुमान लगाए हैं.
इसमें से कितने सही होते हैं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन बातें बेहद दिलचस्प हैं. आइए जानते हैं Carl Pei ने साल 2023 को लेकर क्या प्रीडक्शन किए हैं.
अभी तक हम AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के बारे में सुनते आए हैं. मगर साल 2023 में हम एक AI Killer ऐप देख सकते हैं. ये कैसे काम करेगा और कब तक आएगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. कार्ल का अनुमान है कि ऐसा कोई ऐप इस साल देखने को मिल सकता है.
दूसरे पारंपरिक कार ब्रांड्स की तरह ही Tesla भी एक कार ब्रांड बन जाएगा.
एलॉन मस्क के ज्यादा वक्त देने की वजह से Twitter आने वाले समय में बेहतर हो सकता है.

क्या आपके मन में भय रहता है और आप इसे मिटाना चाहते हैं? ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि मन से भय कैसे करें दूर और सकारात्मक ऊर्जा लाएं. इसके लिए पंडित प्रवीण मिश्र आपके लिए लेकर आए हैं इससे जुड़े सरल उपाय. प्रवीण मिश्र के अनुसार, मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में सिंदूर, पान, नारियल अर्पित करें, हनुमान चालीसा का पाठ करें, हनुमान जी की आरती करें, डर दूर करने की प्रार्थना हनुमान जी से करें. देखें ये वीडियो.

आज का दिन सिख धर्म के लोगों के लिए बेहद खास है, क्योंकि आज उनके गुरु नानक जी का जन्मदिवस है। दरअसल, गुरु नानक को सिख धर्म का संस्थापक और साथ ही सिखों का प्रथम गुरु भी माना जाता है। इसलिए सिख समुदाय के लोगों के जीवन में वे बेहद खास स्थान रखते हैं। वहीं, गुरु नानक का जन्मदिवस कार्तिक पूर्णिमा के दिन बेहद ही धूमधाम तरीके से मनाया जाता है और इस बार ये दिन आज यानी 27 नवंबर 2023 को मनाया जा रहा है। ऐसे मौके पर आज लोग गुरुद्वारे जाते हैं।