
Post Office Scheme: 115 महीने में पैसे डबल, सरकार लेती है गारंटी... पोस्ट ऑफिस की ये सुपरहिट स्कीम
AajTak
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के तहत 7.5 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज दिया जा रहा है. भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही यह स्कीम एकमुश्त निवेश योजना है, जिसके तहत तिमाही आधार पर ब्याज रिवाइज्ड होता है.
लोग अक्सर सुरक्षित योजनाओं में निवेश की प्लानिंग करते हैं, ताकि उन्हें लॉन्ग टर्म में ज्यादा पैसा भी मिले और ब्याज, इनकम टैक्स आदि का लाभ भी मिल सके. आज हम एक ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जो ब्याज का भी लाभ देगा और आपकी निवेश की गई रकम डबल हो जाएगी. यह योजना पोस्ट ऑफिस से जुड़ी हुई है. Post Office की यह योजना आपको गारंटीड इनकम देती है. साथ ही रिस्क भी ना के बराबर होता है, क्योंकि यह योजना सरकार द्वारा संचालित है.
पोस्ट ऑफिस की यह योजना किसान विकास पात्र (KVP) है. अभी इस स्कीम के तहत 7.5 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज दिया जा रहा है. भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही किसान विकास पात्र एकमुश्त निवेश योजना है, जिसके तहत तिमाही आधार पर ब्याज रिवाइज्ड होता है. इस योजना में आप एक तय अवधि के दौरान पैसा डबल कर सकते हैं. आप इस योजना में निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस के जरिए अकाउंट खुलवा सकते हैं.
115 महीने में पैसा हो जाएगा डबल डाकघर की किसान विकास पात्र योजना (KVP) के तहत न्यूनतम निवेश 1000 रुपये कर सकते हैं. हालांकि अगर आप और अधिक निवेश करना चाहते हैं तो जितना चाहें पैसा लगा सकते हैं. सालाना 7.5 प्रतिशत की दर से इस योजना में रिटर्न मिलता है. पिछले साल अप्रैल 2023 में इसकी ब्याज दरों को 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत किया गया था. पहले इस योजना में पैसे डबल होने में 120 महीने लगते थे, लेकिन अब 115 महीने यानी 9 साल सात महीने में ही पैसा डबल हो जाएगा.
6 लाख बनेंगे 12 लाख रुपये अगर आप इस योजना में 6 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो सालाना 7.5 फीसदी की दर से पैसा 6 लाख रुपये 12 लाख रुपये हो जाएंगे. कैलकुलेशन के मुताबिक, पैसा डबल होने में 115 महीने का इंतजार करना होगा. यानी 9 साल और 7 महीने में आपका पैसा डबल हो जाएगा. वहीं अगर आप एकमुश्त 7 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो ये रकम इस अवधि में 14 लाख रुपये हो जाएगी.
ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं? अगर आप इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो सिंगल और ज्वॉइंट में किसान विकास पात्र खाता खोला जा सकता है. पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम के तहत तीन लोग मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं. हालांकि इस योजना के तहत नॉमिनी जोड़ना अनिवार्य है. इस अकाउंट को 2 साल 6 महीने के बाद चाहें तो बंद भी कर सकते हैं.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दृश्य दिखे. इस बार 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है. अमृत स्नान को राजसी स्नान के नाम से जाना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के नागा साधु हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्यता के साथ संगम में स्नान करते हैं.









