
Post Office की इन स्कीम में मिले 6.5% से ज्यादा ब्याज, कई बैंकों की FD से भी अधिक
AajTak
भारत का मिडिल क्लास बचत के लिए पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स पर बहुत भरोसा करता है. इसलिए यहां हम आपको बता रहे हैं पोस्ट ऑफिस की कुछ ऐसी स्कीम्स के बारे में जिन पर 6.5% से ज्यादा का ब्याज मिलता है और ये कई बैंकों की FD से भी ज्यादा है. जानें इनके बारे में.
भारत का मिडिल क्लास बचत के लिए पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स पर बहुत भरोसा करता है. इसलिए यहां हम आपको बता रहे हैं पोस्ट ऑफिस की कुछ ऐसी स्कीम्स के बारे में जिन पर 6.5% से ज्यादा का ब्याज मिलता है और ये कई बैंकों की FD से भी ज्यादा है. जानें इनके बारे में..
डाक घर बचत योजना (Post Office Saving Schemes) में सबसे पॉपुलर है राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC). ये एक तरह का बांड होता है जिस पर 6.8% का वार्षिक ब्याज मिलता है, लेकिन इसका भुगतान बांड के परिपक्व होने पर ही होता है. (Photo : Getty)
NSC में मात्र 1,000 रुपये की शुरुआती रकम से निवेश किया जा सकता है. इसकी मैच्योरिटी 5 साल की होती है. लेकिन अगर Rule of 72 के हिसाब से देखा जाए तो NSC में लगाए पैसे को डबल होने में 10.7 साल का वक्त लगता है. (Photo : Getty)

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












