
Poonam Pandey जिंदा हैं, पब्लिसिटी स्टंट थी मौत की खबर, X पर डिबेट रोचक है
AajTak
Poonam Pandey death: शुक्रवार तक लोग सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस पूनम पांडे के मरने की खबर से हैरान थे और शोक जता रहे थे. वहीं आज लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर वे मर चुकी हैं तो उनका शव कहां है?
Poonam Pandey death: अपनी बोल्डनेस के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया थी. हाल में ही सामने आया कि एक्ट्रेस का Cervical Cancer से निधन हो गया है. लेकिन अब सामने आया है कि पूनम पांडे जिंदा हैं.
बता दे कि पूनम की मौत की खबर के बाद से ही सवाल उठने लगे थे. लोग कहने लगे थे कि ये पक्का पब्लिसिटी स्टंट है. लोग कह रहे थे उनकी मौत कैसे और कब हुई. उनकी बॉडी कहां है? अगर उन्हें कैंसर था तो किसी को खबर क्यों नहीं लगी? जहां शुक्रवार तक लोग सोशल मीडिया पर उनके मरने की खबर से हैरान थे और शोक जता रहे थे, वहीं सवाल उठाने लगे थे और अब लोगों का संदेह सच भी हो गया है.
शनिवार सुबह से ही सोशल मीडिया ऐसे ट्वीट्स से पटा पड़ा है जिसमें पूनम के जिंदा होने की बात कही जा रही थे. लोग लिख रहे थे कि वे 100 प्रतिशत जिंदा ही हैं और उनके मैनेजर की ओर से मौत का कंफर्मेशन पूरी तरह से पब्लिसिटी स्टंट है. एक यूजर ने लिखा- कल हमने सुना कि पूनम पांडे की मृत्यु हो गई और आज सुन रहे हैं कि शायद पूनम पांडे जीवित हैं. उनकी कथित मौत एक पब्लिसिटी स्टंट लगती है। उसके डेड बॉजी के बारे में जानकारी न होना सवाल खड़े करता है. आप क्या सोचते हैं?
एक यूजर ने लिखा कि ये घटिया मजाक है, ऐसा पब्लिसिटी स्टंट कौन करता है?
एक यूजर ने लिखा- लोग कह रहे हैं पूनम पांडे जिंदा हैं. सर्वाइकल कैंसर से कोई इतनी जल्दी नहीं मरता. दूसरी बात ये कि वह कानपुर में नहीं थी. अगर यह एक स्टंट है, तो वो बुरा नतीजा भुगतेगीं.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












