
Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा हुई जहरीली, नोएडा में भी AQI 342, जानें NCR का हाल
AajTak
SAFAR India air quality service के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में दिवाली के अगले दिन यानी मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 323 दर्ज किया गया. वहीं, नोएडा की स्थिति इससे से खराब रही. यहां AQI 342 दर्ज हुआ है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है.
Delhi pollution: दिवाली के अगले दिन देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में भारी इजाफा देखा गया. दिल्ली-एनसीआर में रोक के बावजूद देर रात तक आतिशबाजी होती रही. इसका असर ये हुआ कि मंगलवार सुबह पॉल्यूशन लेवल बढ़कर 323 AQI पर पहुंच गया.
जहांगीरपुरी में खतरनाक स्तर पर पहुंचा था प्रदूषण
दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमिटी के रियल टाइम डेटा के मुताबिक, दिल्ली के जहांगीरपुरी में सामान्य से 10 गुना ज़्यादा प्रदूषित हवा हो गई है. रात 10.30 बजे के पास दिल्ली के जहांगीरपुरी में AQI 770 पहुंच गया था.
कहां-कितना रहा प्रदूषण का स्तर
SAFAR India air quality service के मुताबिक राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 323 दर्ज किया गया. वहीं नोएडा की स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं रही. यहां AQI 342 दर्ज हुआ है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. इससे पहले दिवाली के दिन सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 276 दर्ज किया गया था. वहीं, नोएडा का AQI 309 रिकॉर्ड किया गया था.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.










