
PM Narendra Modi Biopic OTT Release: ओटीटी पर चलेगा पीएम मोदी का जादू, इस तारीख से होगी बायोपिक की स्ट्रीमिंग
ABP News
PM Narendra Modi Biopic OTT Release: साल 2019 लोकसभा चुनावों से पहले रिलीज हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने वाली है.
PM Narendra Modi Biopic OTT Release: विवेक आनंद ओबेरॉय अभिनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' का डिजिटल रिलीज होने जा रहा है. 'पीएम नरेंद्र मोदी' 23 सितंबर से एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी. फिल्म के बारे में बात करते हुए, विवेक ने कहा, "मैं अपने प्रधानमंत्री के लिए बहुत सम्मान करता हूं और यह एक सम्मान की बात है कि मुझे सिनेमा के माध्यम से दुनिया को उनकी कहानी बताने का मौका दिया गया."
उन्होंने आगे कहा, "यह मोदी जी की यात्रा को उनके मामूली मूल से गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनकी ऐतिहासिक जीत और भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उनके नामांकन के बारे में बताता है. मुझे बहुत खुशी है कि इस प्रेरणादायक कहानी की रिलीज के साथ अब व्यापक पहुंच होगी."
