
PM Modi Speech: लघु भारत से आपसी रिश्तों तक, देखें मॉरीशस में PM मोदी का पूरा भाषण
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लिया और एक भावुक भाषण दिया. उन्होंने मॉरीशस को 'मिनी हिंदुस्तान' और 'लघु भारत' कहा. मोदी ने दोनों देशों के बीच गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मॉरीशस सिर्फ एक साझेदार देश नहीं बल्कि परिवार है. प्रधानमंत्री ने भारत और मॉरीशस के बीच आर्थिक सहयोग, सुरक्षा साझेदारी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर भी चर्चा की. देखिए VIDEO

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बोंडी बीच पर हनुक्का त्योहार मनाने वाले यहूदियों पर दो हमलावरों ने गोलीबारी की, जिसमें बारह लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं. पुलिस ने हमलावरों को जवाबी कार्रवाई में मार गिराया जबकि एक गंभीर हालत में है. हमले ने पूरे शहर और देश को हिला दिया है. इसे एक बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बोंदी बीच पर हनुका त्यौहार के दौरान दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसमें कईं लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. पुलिस ने इसे आतंकवादी हमला बताया है और संदिग्धों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. घटना में कई परिवार डर के मारे छिपे और भागे. पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन भी उस समय बीच पर मौजूद थे और वे सुरक्षित हैं.

इजरायल ने दावा किया है कि उसने गाजा सिटी में किए गए हमले में हमास के टॉप कमांडर राद साद को मार गिराया है, जो संगठन में हथियार निर्माण का जिम्मा संभालता था और पहले ऑपरेशंस डिवीजन का प्रमुख रह चुका था. इजरायल के मुताबिक, राद साद 7 अक्टूबर 2023 के हमले का मास्टरमाइंड था और युद्धविराम के बावजूद हमास को दोबारा मजबूत करने में जुटा था.

अमेरिका के रोड आइलैंड के प्रोविडेंस शहर में ब्राउन यूनिवर्सिटी की इंजीनियरिंग बिल्डिंग में शनिवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना फाइनल एग्जाम के दौरान हुई, जिसके बाद कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. आसपास के इलाकों में लोगों से घरों में रहने की अपील की गई.









