
PM मोदी के दूत बनकर श्रीलंका पहुंचे जयशंकर, चक्रवात की तबाही के बाद 450 मिलियन डॉलर का दिया राहत पैकेज
AajTak
चक्रवात 'दित्वाह' से तबाह हुए श्रीलंका के लिए भारत ने एक बार फिर पहले मददगार पड़ोसी की भूमिका निभाई है. भारत सरकार ने पुनर्निर्माण के लिए 450 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता की घोषणा की है. इस पैकेज के जरिए बुनियादी ढांचे, आवास और जनजीवन को दोबारा पटरी पर लाने पर फोकस किया जाएगा.
भारत ने मंगलवार को चक्रवात 'दित्वाह' के बाद श्रीलंका के पुनर्निर्माण के लिए 450 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता की औपचारिक घोषणा की है. यह कदम भारत की 'नेबरहुड फर्स्ट' और 'महासागर' नीति के तहत क्षेत्रीय सहयोग और आपदा के समय त्वरित सहायता देने की प्रतिबद्धता को दोहराता है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर श्रीलंका दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि इस सहायता का ऐलान श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमार दिसानायके और विदेश मंत्री विजिता हेराथ के साथ बैठकों के दौरान किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजे गए पत्र के जरिए इस सहायता पैकेज को औपचारिक रूप दिया गया है. कुल 450 मिलियन डॉलर के इस पैकेज में 350 मिलियन डॉलर की रियायती ऋण सुविधा और 100 मिलियन डॉलर की अनुदान राशि शामिल है.
यह भी पढ़ें: श्रीलंकाई नौसेना ने रामेश्वरम के 12 मछुआरों को किया गिरफ्तार, एक बोट भी जब्त
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में जयशंकर ने कहा कि यह सहायता 'ऑपरेशन सागर बंधु' के तहत दी गई तत्काल राहत का विस्तार है, जिसे चक्रवात दित्वाह के तट से टकराने के उसी दिन शुरू किया गया था. उन्होंने कहा कि भारत की यह प्रतिक्रिया क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन में सहयोग की परंपरा को दर्शाती है.
भारतीय नौसेना ने भी चक्रवात की तबाही में की मदद
राहत कार्यों के तहत भारतीय नौसेना के जहाजों ने कोलंबो तक मानवीय सहायता पहुंचाई, जबकि वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने दो सप्ताह से अधिक समय तक राहत अभियान चलाया. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 80 सदस्यीय टीम को बचाव कार्यों के लिए तैनात किया गया था. भारतीय सेना ने कैंडी के पास फील्ड अस्पताल स्थापित किया था, जहां आठ हजार से अधिक लोगों को आपात चिकित्सा सेवाएं दी गईं.

बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने अमेरिकी विशेष दूत सर्जियो गोर से बातचीत में 12 फरवरी को आम चुनाव समय पर कराने का भरोसा दिया. चर्चा में व्यापार, टैरिफ, लोकतांत्रिक बदलाव और उस्मान हादी की हत्या का मुद्दा उठा. यूनुस ने कहा कि सरकार निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है.

बांग्लादेश में हाल की घटनाओं ने एक बड़ी राजनीतिक साजिश की झलक दिखाई है. इस्लामिक कट्टरपंथी ताकतों ने सरकार का तख्ता पलट किया और अवैध तरीके से सत्ता पर कब्जा जमाया. हादी की हत्या जैसे घटनाओं ने अस्थिरता बढ़ाई और चुनाव टालने की कोशिशें हुईं. बीते डेढ़ साल से हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय में डर और आक्रोश व्याप्त है. ढाका में ढाकेश्वरी मंदिर जैसे पूजा स्थल सुनसान हैं और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथ के कारण हालात दिन-ब-दिन बिगड़ रहे हैं. युनूस हुकूमत की नाकामियां और अफवाहें देश में तनाव बढ़ा रही हैं. हादी की हत्या के हत्यारों को पकड़ने में असफलता ने सामाजिक स्थिति को और दयनीय बना दिया है. हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय को धमकाने और सताने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिनमें दीपु चंद दास की लिंचिंग एक बड़ा उदाहरण है. देखें रिपोर्ट.










