
FIFA वर्ल्ड कप 2026 के लिए जाना है US-कनाडा? वीज़ा या वर्क परमिट अभी कर लें अप्लाई, जानें डिटेल
AajTak
2026 का FIFA World Cup दुनिया के फुटबॉल फैंस के लिए इतिहास बनने जा रहा है. पहली बार यह टूर्नामेंट अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको में होगा. ये टूर्नामेंट 11 जून से 11 जुलाई 2026 तक चलेगा.
2026 में होने वाला FIFA वर्ल्ड कप पहली बार तीन देशों – अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा में खेला जाएगा. भारत समेत पूरी दुनिया के फुटबॉल फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. US और कनाडा में टोरंटो, वैंकूवर, मॉन्ट्रियल, न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस जैसे बड़े शहरों में कुल 13+ मैच होंगे.
लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि “बस टिकट खरीद लेंगे और मैच देखने चले जाएंगे”, तो ऐसा नहीं है. टिकट होना FIFA वर्ल्ड का हिस्सा बनने के लिए काफी नहीं है. US या कनाडा जाने के लिए आपको वीज़ा (Visitor Visa / eTA) या अगर काम करने जा रहे हैं तो वर्क परमिट (Work Permit) की जरूरत होगी.
कनाडा: वीज़ा और eTA की ज़रूरत
भारत जैसे देशों के नागरिकों को कनाडा आने के लिए Visitor Visa (Temporary Resident Visa) की जरूरत होती है. अगर आप किसी वीज़ा-मुक्त देश के नागरिक हैं और हवाई मार्ग से कनाडा आ रहे हैं, तो eTA (Electronic Travel Authorization) ले सकते हैं. यह ऑनलाइन अप्लाई होता है और जल्दी प्रोसेस हो जाता है.
US: वीज़ा की तैयारी
US में मैच देखने के लिए आपको B-2 Tourist Visa लेना होगा. Indian passport holders के लिए US Embassy / Consulate से अपॉइंटमेंट लेना जरूरी है. DS-160 फॉर्म भरना, इंटरव्यू देना और फीस जमा करना पड़ती है.

बांग्लादेश में हाल की घटनाओं ने एक बड़ी राजनीतिक साजिश की झलक दिखाई है. इस्लामिक कट्टरपंथी ताकतों ने सरकार का तख्ता पलट किया और अवैध तरीके से सत्ता पर कब्जा जमाया. हादी की हत्या जैसे घटनाओं ने अस्थिरता बढ़ाई और चुनाव टालने की कोशिशें हुईं. बीते डेढ़ साल से हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय में डर और आक्रोश व्याप्त है. ढाका में ढाकेश्वरी मंदिर जैसे पूजा स्थल सुनसान हैं और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथ के कारण हालात दिन-ब-दिन बिगड़ रहे हैं. युनूस हुकूमत की नाकामियां और अफवाहें देश में तनाव बढ़ा रही हैं. हादी की हत्या के हत्यारों को पकड़ने में असफलता ने सामाजिक स्थिति को और दयनीय बना दिया है. हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय को धमकाने और सताने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिनमें दीपु चंद दास की लिंचिंग एक बड़ा उदाहरण है. देखें रिपोर्ट.

बांग्लादेश में छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद ढाका सहित कई शहरों में तनाव और हिंसा पसरी हुई है. हादी की मौत के बाद भी कई जगहों पर बर्बादी की तस्वीरें देखी जा रही हैं. साथ ही हिंदू युवक दीपू दास की हत्या के कारण माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया है. देखें खास रिपोर्ट, जो इस पूरे घटनाक्रम को गहराई से समझने में मदद करती है.

बांग्लादेश में चुनाव की घोषणा के बाद छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या को लेकर चल रही राजनीतिक साजिशों का खुलासा हो रहा है. पुलिस ने पुष्टि की है कि हत्यारे बांग्लादेश में ही हैं और भारत भागने की अफवाह ग़लत साबित हुई है. बीएनपी ने जमात शिबिर पर हत्या में शामिल होने के आरोप लगाए हैं. हादी की हत्या के बाद हुए हिंसक घटनाओं में हिन्दुओं और मीडिया पर हमले भी किए गए.

ताकि फिलिस्तीन देश बनने से रोका जाए... गाजा में तबाही के बाद वेस्ट बैंक को लेकर ये है इजरायल का मकसद
इजरायल ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में 19 नई यहूदी बस्तियां बसाने को मंजूरी दी है. बेंजामिन नेतन्याहू सरकार का कहना है कि यह कदम फिलिस्तीनी राज्य बनने से रोकने के लिए उठाया गया है. इस फैसले की सऊदी अरब ने निंदा की है, जबकि संयुक्त राष्ट्र ने इसे क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा बताया है.








