
Perseverance Rover के सामने बड़ी चुनौती, क्या टिक पाएगा लाल ग्रह के तूफान में?
AajTak
लाल ग्रह यानी मंगल पर अक्सर तूफान आते हैं. बिजलियां भी कड़कती हैं. तेज हवाएं चलती हैं. इतनी तेज की बड़े-बड़े पत्थर चकनाचूर हो जाते हैं. मंगल ग्रह पर फिर एक धूल का तूफान आने वाला है. इस तूफान में तेज बिजलियां कड़केंगी. लाल रंग के ग्रह पर धूल के तूफान की वजह से बैंगनी रंग का वातावरण हो जाएगा. क्या नासा का मार्स पर्सिवरेंस रोवर इस तूफान से बच पाएगा? या फिर ये दूर से तूफान की खूबसूरत तस्वीरें लेकर धरती पर भेजेगा.
लाल ग्रह यानी मंगल पर अक्सर तूफान आते हैं. बिजलियां भी कड़कती हैं. तेज हवाएं चलती हैं. इतनी तेज की बड़े-बड़े पत्थर चकनाचूर हो जाते हैं. मंगल ग्रह पर फिर एक धूल का तूफान आने वाला है. इस तूफान में तेज बिजलियां कड़केंगी. लाल रंग के ग्रह पर धूल के तूफान की वजह से बैंगनी रंग का वातावरण हो जाएगा. क्या नासा का मार्स पर्सिवियरेंस रोवर इस तूफान से बच पाएगा? या फिर ये दूर से तूफान की खूबसूरत तस्वीरें लेकर धरती पर भेजेगा. (फोटोःNASA) ओरेगॉन यूनिवर्सिटी के जियोलॉजिस्ट जोशुआ मेंडेज हार्पर ने कहा कि मार्स पर्सिवरेंस रोवर (Mars Perseverance Rover) जिस जेजेरो क्रेटर में है, वहां पर कुछ दिन पहले ऐसा तूफान आकर जा चुका है. अब अगले तूफान के आने तक रोवर को कोई खतरा नहीं है. लेकिन जब ये तूफान आएगा तो लाल ग्रह का रंग बदलकर बैंगनी हो जाएगा. रोवर के सामने कई बार बिजलियां कड़कती हुई दिखाई देंगी. (फोटोः NASA) जोशुआ ने बताया कि यह जल्द ही होगा. इसलिए नासा ने जिस मकसद से मार्स पर्सिवियरेंस रोवर (Mars Perseverance Rover) को मंगल ग्रह पर भेजा है, वह मकसद भी पूरा होगा. यानी मंगल ग्रह पर उठ रहे तूफान, बिजली, धूल, इलेक्ट्रिक चार्ज आदि का अध्ययन करने को मिलेगा. (फोटोः गेटी)More Related News

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












